×

श्रीलंका की मैच फिक्सिंग के खिलाफ कड़े कानून बनाने की योजना

मुस्तफा ने कहा कि मौजूदा कानून मैच फिक्सिंग और अल जजीरा की डाक्यूमेंट्री में दिखाए गए धोखाधड़ी के अन्य प्रारूपों से निपटने के लिए अपर्याप्त हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by Viplove Kumar
Last Published on - June 7, 2018 11:08 PM IST

अल जजीरा टेलीविजन चैनल के स्टिंग में लगाए गए श्रीलंका के गॉल टेस्ट में पिच फिक्सिंग पर श्रीलंका बोर्ड काफी सख्त हो चुका है। श्रीलंका के खेल मंत्री फेजर मुस्तफा ने कहा कि क्रिकेट में वैश्विक भ्रष्टाचार का एक टीवी डाक्यूमेंट्री में खुलासा किए जाने के बाद उनका देश मैच फिक्सिंग से निपटने के लिए कड़े कानून बनाएगा और विशेष पुलिस शाखा का गठन करेगा।

मुस्तफा ने कहा कि मौजूदा कानून मैच फिक्सिंग और अल जजीरा की डाक्यूमेंट्री में दिखाए गए धोखाधड़ी के अन्य प्रारूपों से निपटने के लिए अपर्याप्त हैं।

मंत्री ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने श्रीलंका के तीन अधिकारियों के स्टिंग आपरेशन में भ्रष्टाचार के लिए राजी होने के बाद उन्हें इसके खिलाफ कानून बनाने की सलाह दी है।

TRENDING NOW

दुबई में आईसीसी से बातचीत के बाद स्वदेश लौटने पर मुस्तफा ने कोलंबो में कहा , ‘‘ मैं इसके लिए नये कानून का मसौदा तैयार करा रहा हूं और प्रस्तावित विधेयक को लागू करने के लिए विशेष पुलिस शाखा का प्रस्ताव भी दूंगा।’’