×

धनंजय डिसिल्वा की जगह किसी खिलाड़ी को नहीं चुनेगा श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड

पिता की मौत के बाद डिसिल्वा वेस्टइंडीज दौरे से बाहर हो गए हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Updated on - May 25, 2018 4:01 PM IST

श्रीलंका का क्रिकेट बोर्ड धनंजय डिसिल्वा के स्थान पर किसी और खिलाड़ी का चयन नहीं करेगा जो अपने पिता की हत्या की वजह से वेस्टइंडीज दौरे से हट गए हैं। श्रीलंका के राजनीतिज्ञ रंजन डिसिल्वा की गुरूवार को कोलंबो के करीब गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। ये घटना टीम के वेस्टइंडीज के लिए रवाना होने से कुछ घंटे पहले हुई।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/sri-lankan-cricketer-dhananjaya-de-silvas-father-shot-dead-715627″][/link-to-post]

श्रीलंका क्रिकेट के एक अधिकारी ने एएफपी से कहा, ‘‘धनंजय के स्थान पर किसी अन्य खिलाड़ी का चयन नहीं किया जाएगा। अब 17 सदस्यीय टीम के बजाय हमारी टीम 16 सदस्यीय रहेगी।’’ बोर्ड ने कहा कि दुख की इस घड़ी में वह 26 वर्षीय धनंजय का पूरा साथ देगा। बता दें कि धनंजया के पिता की हत्या की पुलिस जांच चल रही है लेकिन अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। इससे पहले नेट में अभ्यास के दौरान चोटिल हुए सलामी बल्लेबाजी दिमुथ करुणारत्ने भी सीरीज से बाहर हो चुके हैं।

TRENDING NOW

वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला के लिये श्रीलंका की संशोधित टीम इस प्रकार है:  
दिनेश चंदीमल (कप्तान), माहेला उदावत , कुसल मेंडिस , कुसल जेनिथ परेरा , रोशन सिल्वा , एंजेलो मैथ्यूज , निरोशन डिकवेला , रंगना हेराथ , दिलरुवान परेरा , अकिला धनंजय , जेफ्री वांडर्से , लाहिरू गमागे , कासुन राजिथा , सुरंगा लकमल , लाहिरू कुमारा  और असिथा फर्नांडो।