×

तीसरे टेस्ट के लिए श्रीलंकाई टीम में दुष्मंता चमीरा और लाहिरु गामागे हुए शामिल

12 अगस्त को खेला जाएगा भारत और श्रीलंका के बीच आखिरी टेस्ट

दुष्मंता चमीरा और लाहिरु गामागे © Getty Images, AFP
दुष्मंता चमीरा और लाहिरु गामागे © Getty Images, AFP

श्रीलंकाई टीम भारत के खिलाफ क्लीन स्वीप के कगार पर खड़ी है और इससे बचने के लिए उसके टीम प्रबंधन ने तीसरे टेस्ट से पहले दो खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया है। श्रीलंकाई टीम ने तेज गेंदबाज दुष्मंता चमीरा और लाहिरु गामागे को 15 सदस्यीय टीम में चुना है। श्रीलंका ने धनुष्का गुनातिलका को टीम से बाहर का रास्ता दिखाया है वहीं उसके बाएं हाथ के अनुभवी स्पिनर रंगना हेराथ कमर में चोट के चलते तीसरे टेस्ट में नहीं खेल पाएंगे। मौजूदा सीरीज में टीम इंडिया के खिलाफ श्रीलंका ने पहले दोनों टेस्ट गंवाए हैं और अब उसके ऊपर क्लीन स्वीप का खतरा मंडरा रहा है।

चमीरा और गामागे का रिकॉर्ड
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज दुष्मंता चमीरा की रफ्तार उनका हथियार है। चमीरा 145 किमी प्रति घंटे की स्पीड से गेंद फेंकते हैं और उनके अंदर गेंद को स्विंग कराने का भी हुनर है। साल 2016 में इंग्लैंड दौरे पर वो श्रीलंकाई टीम का हिस्सा थे लेकिन वो पहले टेस्ट में चोट के चलते टीम से बाहर हो गए थे। उन्होंने द.अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में टीम में वापसी की थी लेकिन वहां उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा था और उनकी रफ्तार में खासी कमी देखी गई थी। 6 फीट का ये गेंदबाज अबतक 6 टेस्ट में 22 विकेट ले चुका है वहीं वनडे में 13 मैच में 11 विकेट हैं। टीम इंडिया के तेज गेंदबाज उमेश यादव रावण की अशोक वाटिया पहुंचे 

लाहिरू गामागे भी दाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं। उन्होंने अबतक टेस्ट में डेब्यू नहीं किया है। गामागे ने टीम इंडिया के खिलाफ ही वनडे डेब्यू किया था। उनका प्रदर्शन अबतक कुछ खास नहीं रहा है। 5 मैच में उनके नाम सिर्फ दो ही विकेट हैं। अब देखना ये है कि श्रीलंकाई टीम के लिए आखिरी टेस्ट में ये दोनों तेज गेंदबाज कितना अच्छा प्रदर्शन कर पाते हैं।

trending this week