कुसल परेरा (IANS)क्रिकेट श्रीलंका ने इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। जनवरी में होने वाली इस सीरीज के लिए चुने गए 15 सदस्यीय स्क्वाड में श्रीलंका के स्टार बल्लेबाज कुसल परेरा की वापसी हुई है, जबकि लाहिरु थिरिमाने को बाहर रखा है।
श्रीलंकाई टीम के सबसे सफल बल्लेबाजों में से एक परेरा को जिम्बाब्वे दौरे से बाहर कर दिया गया था। इस पर श्रीलंकाई चयनकर्ता अशंथा डी मेल ने कहा था कि दिनेश चांदीमल और एंजेलो मैथ्यूज के टीम में रहते परेरा की स्क्वाड में जगह नहीं बनती।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ डरबन टेस्ट में मिली जीत के नायक रहे परेरा न्यूजीलैंड के खिलाफ अगस्त 2019 में खेले गई सीरीज में फ्लॉप रहे थे। जिसके बाद उन्हें पाकिस्तान और जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज में मौका नहीं दिया था।
इंग्लैंड-श्रीलंका के बीच सीरीज का पहला मैच 19 मार्च को गाले में खेला जाएगा और दूसरा मैच 27 मार्च को कोलंबो में होगा।
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए श्रीलंका टीम: दिमुथ करुणारत्ने, ओशाडा फर्नांडो, कुसल मेंडिस, एंजेलो मैथ्यूज, दिनेश चांदीमल, कुसल जनिथ परेरा, धनंजया डी सिल्वा, निरोशन डिकवेला, सुरंगा लकमल, लाहिरु कुमारा, विश्वा फर्नांडो, कसुन रजिथा, दिलरुवान परेरा, लसिथ एम्बुलदानिया, लक्षण संदकन