×

Sri Lanka vs India, 2nd ODI: फर्नाडो-असलंका की अर्धशतकीय पारियों के दम पर श्रीलंका ने बनाए 275/9 रन

भारत के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में श्रीलंका क्रिकेट टीम ने 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 275 रन बनाए।

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - July 20, 2021 6:57 PM IST

अविष्का फर्नांडो (Avishka Fernando) और चरित असलंका (Charith Asalanka) की अर्धशतकीय पारियों की मदद से श्रीलंका ने भारत के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में 275/9 का स्कोर बनाया।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका टीम को अविष्का फर्नांडो और मिनोद भानुका (Minod Bhanuka) ने ठोस शुरुआत दिलाई। दोनों सलामी बल्लेबाजों ने मिलकर पहले विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी।

13 ओवरों तक श्रीलंकाई टीम ने एक भी विकेट नहीं खोया लेकिन 14वें ओवर में स्पिनर गेंदबाज युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने सेट बल्लेबाज भानुका को आउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई।

चहर ने ओवर की दूसरी गेंद पर भानुका को चलता करने के बाद अगली ही गेंद पर नए बल्लेबाज भानुका राजपक्षे (Bhanuka Rajapaksa) को शून्य पर आउट किया। हालांकि चहल हैट्रिक से चूक गए।

फर्नांडो-भानुका की जोड़ी टूटने के बाद श्रीलंकाई पारी को तीसरा झटका अविष्का फर्नाडो के रूप में लगा जो अर्धशतक बनाने के बाद 25वें ओवर में भुवनेश्वर कुमार के शिकार बने।

28वें ओवर में धनंजय डी सिल्वा को आउट कर दीपक चाहर ने श्रीलंका को चौथा झटका दिया। 134 रन पर चार विकिट गिरने के बाद चरित असलंका ने श्रीलंकाई पारी को संभाला।

TRENDING NOW

असलंका ने 48वें ओवर में भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर कैच आउट होने से पहले 68 गेंदो पर 6 चौकों की मदद से 65 रनों की पारी खेली। जिसकी मदद से श्रीलंका टीम ने 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 275 रन का स्कोर खड़ा किया।