×

कोलंबो टेस्ट: केशव महाराज ने बनाया कीर्तिमान, श्रीलंका 338 पर ढेर

महाराज ने दक्षिण अफ्रीका के लिए दूसरे सबसे शानदार गेंदबाजी रिकॉर्ड दर्ज किए।

user-circle cricketcountry.com Written by Gunjan Tripathi
Last Updated on - July 21, 2018 1:47 PM IST

कोलंबो टेस्ट का दूसरा दिन यूं तो डेल स्टेन के नाम होने वाला था लेकिन स्पिनर गेंदबाज केशव महाराज ने सारी लाइमलाइट अपनी तरफ खींच ली। मैच के पहले दिन आठ विकेट लेकर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर चुके महाराज ने दूसरे दिन एक और विकेट लेकर दक्षिण अफ्रीका के लिए दूसरे सबसे शानदार गेंदबाजी आंकड़े दर्ज किए।

महाराज ने कोलंबो में 129 रन देकर 9 विकेट लिए, जो कि टेस्ट में किसी दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज का दूसरा सबसे शानदार प्रदर्शन है। पहले स्थान पर ह्यु टेफील्ड हैं, जिन्होंने 1957 में इंग्लैंड के खिलाफ 113 रन देकर 9 विकेट लिए थे।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/sri-lankas-batting-coach-thilan-samaraweera-is-happy-that-south-africa-is-short-of-one-spinner-727983″][/link-to-post]

पारी रिपोर्ट

पहले दिन का खेल खत्म होने तक 277 रन बना चुकी श्रीलंका टीम के लिए अकिला दनंजया और रंगना हेराथ ने एक अर्धशतकीय साझेदारी बनाई। दोनों ने मिलकर आखिरी विकेट के लिए 74 रन जोड़े और टीम का स्कोर 300 के पार पहुंचाया। दिन के पहले घंटे में दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों को एक भी सफलता नहीं मिली। आखिरकार महाराज ने हेराथ को स्लिप पर डीन एल्गर के हाथों कैच आउट कराया और श्रीलंका को 338 पर समेटा।

स्टेन को करना होगा और इंतजार

TRENDING NOW

तेज गेंदबाजों को कोलंबो की पिच पर खास मदद नहीं मिल रही है, ऐसे में स्टेन पॉलक (422) का रिकॉर्ड तोड़ दक्षिण अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज बनने से चूक गए। स्टेन को इसके लिए अब दूसरी पारी तक इंतजार करना पड़ेगा।