×

विदेश दौरे पर जाने से पहले आई क्रिकेटर के पिता की हत्या की खबर

दुबई से होकर वेस्टइंडीज जाने वाली फ्लाइट में सिर्फ 12 घंटे वक्त बचा था और ऐसे में धनंजय डिसिल्वा के पिता की हत्या की खबर आ गई।

user-circle cricketcountry.com Written by Viplove Kumar
Last Updated on - May 25, 2018 12:41 PM IST

श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के बल्लेबाज धनंजय डिसिल्वा को वेस्टइंडीज दौरे पर जाने से पहले एक दुखद खबर मिली है। धनंजय के पिता की कुछ अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। अचानक हत्या की खबर के बाद उन्होंने इस दौरे से अपना नाम वापस ले लिया है।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/after-ball-tampering-scandal-david-warners-wife-had-a-miscarriage-715350″][/link-to-post]

श्रीलंकाई क्रिकेट टीम अपने आगामी वेस्टइंडीज दौरे के लिए रवाना होने वाली थी। दुबई से होकर वेस्टइंडीज जाने वाली फ्लाइट में सिर्फ 12 घंटे वक्त बचा था और ऐसे में धनंजय डिसिल्वा के पिता की हत्या की खबर आ गई। अचानक मिली इस खबर के बाद धनंजय काफी सकते में थे। वह तुरंत ही उस अस्पताल में पहुंचे जहां उनसे पिता को भर्ती कराया गया था।

दुख की बात यह रही कि धनंजय अस्पताल जब पहुंचे तो डॉक्टर्स ने उनके पिता को मृत घोषित कर दिया था। खबर के मुताबिक गुरुवार धनंजय के पिता रंजन डिलिल्वा को कुछ अज्ञात हमलावरों ने कोलंबो में शाम को गोली मार दी थी। इस हमले के पीछे राजनीतिक रंजिश हो सकती है क्योंकि हाल ही में रंजन ने लोकल चुनाव में जीत दर्ज की थी। श्रीलंका की पुलिस ने इस मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि धनंजय के पिता रंजन डी सिल्वा को कोलंबो के दक्षिण में स्थित राथमलाना क्षेत्र में गोली मारी गई। इस घटना के बारे में जानकार टीम के कई साथी खिलाड़ी गुरुवार रात को कालुबोलिया अस्पताल पहुंचे।

धनंजय की प्रबंधन टीम ने शुक्रवार सुबह उनकी ओर से एक संदेश साझा करते हुए कहा, “मैं आप सबको यह बताते हुए हैरान और दुखी हूं कि पिछली रात (गुरुवार) को मेरे पिता की हत्या हो गई। यह सब एक बेहद महत्वपूर्ण टेस्ट सीरीज और एक अहम वेस्टइंडीज दौरे से पहले हुआ।” श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) के अध्यक्ष थिलंगा सुमाथिपाला ने धनंजय को सांत्वना संदेश में कहा, “इस मुश्किल घड़ी में श्रीलंका क्रिकेट धनंजय के समर्थन के लिए हर प्रयास करेगी। आशा है कि वह इस सदमे से उबर पाएं।”

श्रीलंका को इस दौरे पर वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। पहला टेस्ट मैच 6 जून से क्वींस पार्क ओवल में खेला जाना है।

 

TRENDING NOW