×

श्रीलंकाई दिग्गज कुमार संगाकारा ने कहा- रद्द होना चाहिए टी20 विश्व कप

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया अगले साल टी20 विश्व का आयोजन करने पर विचार कर रहा है

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - May 30, 2020 7:19 PM IST

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के इंडियन प्रीमियर लीग का 13वां सीजन आयोजित करने के लिए अक्टूबर-नवंबर का विंडो चुनने के बाद से ही इस साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले आईसीसी टी20 विश्व कप का आयोजन मुश्किल लग रहा है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख केविन रॉबर्ट्स के बाद अब श्रीलंका के महान बल्लेबाज कुमार संगकारा को भी लगता है कि इस साल टी20 विश्व कप को रद्द किया जा सकता है।

प्रतिष्ठित मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) के अध्यक्ष संगकारा का मानना है कि स्थिति पर नजर रखने की जरूरत है। और जब तक कोविड-19 महामारी से जुड़े अहम सवालों के जवाब नहीं मिल जाते, विश्व कप का आयोजन संभव नहीं है।गुरुवार का आईसीसी की बैठक में ऑस्ट्रेलिया मे होने वाले इस टूर्नामेंट पर फैसला 10 जून तक टाल दिया गया।

श्रीलंका के इस पूर्व कप्तान ने कहा, ‘‘हर दिन नई चीजे सीखने और देखने को मिल रही है। इसलिए हमें इंतजार करना होगा। एक विकल्प ये है कि इस साल इसे रद्द कर दे या अगले साल के लिए टाल दे। हमें इसके आगे की प्रक्रियाओं को ध्यान में रखना चाहिए। जिसमें खिलाड़ियों और दर्शकों की स्वास्थ्य और सुरक्षा सुनिश्चित करना होगा।’’

संगकारा ने कहा कि इस महामारी को लेकर अभी कई ऐसे सवाल है जिसके जवाब मिलना बाकी है। उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स के कार्यक्रम ‘क्रिकेट कनेक्टेड’ में कहा, ‘‘असल मुद्दा यह है कि वायरस के साथ क्या होने वाला है। क्या यह ‘सार्स’ और ‘मर्स’ की तरह गायब हो रहा है, या यह कुछ ऐसा है जो बदलते मौसम के साथ वापस आयेगा।’’

TRENDING NOW

श्रीलंका के इस पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज ने कहा, ‘‘ क्या हमें इस विशेष वायरस या समय-समय पर इससे अलग प्रकार के विकसित वायरस के साथ रहना होगा। मुझे नहीं लगता कि अभी किसी के पास इन सवालों का जवाब है। समय के साथ स्थिति और अधिक स्पष्टत होगी।’’