×

टी20 विश्व कप 2020 के बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेंगे लसिथ मलिंगा

श्रीलंका टी20 टीम के कप्तान लसिथ मलिंगा ने अगले साल होने वाले विश्व कप के बाद संन्यास का ऐलान किया है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - March 23, 2019 9:30 AM IST

श्रीलंका क्रिकेट टीम के सीमित ओवरों के कप्तान लसिथ मलिंगा अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप के बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे। मलिंगा ने शुक्रवार को ये बयान दिया। बता दें कि मलिंगा ने वनडे विश्व कप हिस्सा लेने के लिए इंडियन टी20 लीग के शुरुआती 6 मैचों से बाहर होने का ऐलान किया है।

ये भी पढ़ें: इंडियन टी20 लीग में इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेगी खास नजर

मलिंगा ने कहा कि वो पहले इंग्लैंड और वेल्स में होने वाले विश्व कप के बाद वनडे फॉर्मेट से रिटायर होंगे। उसके बाद वो अक्टूबर और नवंबर 2020 में ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी20 टूर्नामेंट के बाद अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर पर विराम लगाएंगे।

सुपरस्पोर्ट पार्क में खेले गए दूसरे टी20 मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 16 रन से हारने के बाद 35 साल के मलिंगा ने कहा, “विश्व कप के बाद, मेरा क्रिकेटिंग करियर समाप्त हो रहा है। मैं टी20 विश्व कप में खेलना चाहता हूं और फिर अपना करियर खत्म कर सकता हूं।”

ये भी पढ़ें: मुंबई के शुरुआती छह मैचों से बाहर हुए लसिथ मलिंगा

TRENDING NOW

मलिंगा ने शुक्रवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 में रीजा हेंड्रिकस (65) को आउट कर अपना 97वां टी20 अंतर्राष्ट्रीय विकेट लिया। बता दें कि मलिंगा पाकिस्तानी दिग्गज शाहिद अफरीदी के 98 टी20 अंतर्राष्ट्रीय विकेट के रिकॉर्ड से एक कदम दूर हैं।