×

RCB का हिस्‍सा बने भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ट्रेनर शंकर बासु

ऑस्‍ट्रेलियाई टीम के कोच रह चुके पूर्व भारतीय बल्‍लेबाज श्रीधरन श्रीराम भी आरबीसी का हिस्‍सा बन गए हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Published on - September 19, 2019 6:35 PM IST

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ट्रेनर शंकर बासु को गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग के अगले सत्र के लिए राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर का अनुकूलन कोच नियुक्त किया गया।

बासु ने राष्ट्रीय टीम के साथ सफल कार्यकाल के बाद आरसीबी में वापसी की है। ब्रिटेन में इस साल आईसीसी क्रिकेट विश्व कप के सेमीफाइनल में भारत की हार के साथ उनका अनुबंध खत्म हो गया था।

पढ़ें:- माइक हेसन बोले- विराट वर्ल्‍ड क्रिकेट की तर्ज पर IPL में भी हो सकते हैं सफल

राष्ट्रीय टीम से 2015 में जुड़ने से पहले बासु आरसीबी के साथ जुड़े थे और उन्हें भारत के सर्वश्रेष्ठ ट्रेनर में से एक माना जाता है।

श्रीधरन श्रीराम बने बल्‍लेबाजी और स्पिन गेंदबाजी कोच

बासु के अलावा पूर्व भारतीय क्रिकेटर श्रीधरन श्रीराम को भी इस आईपीएल फ्रेंचाइजी का बल्लेबाजी और स्पिन गेंदबाजी कोच नियुक्त किया गया। भारत के लिए आठ वनडे अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले श्रीराम ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के स्पिन गेंदबाजी कोच की भूमिका निभा चुके हैं।

पढ़ें:- मैं हमेशा टीम की जरूरतों के बारे में सोचता हूं : कोहली

श्रीराम ने आईपीएल 2019 से पहले दिल्ली कैपिटल्स से नाता तोड़ लिया था और किंग्स इलेवन पंजाब से जुड़ गए थे।
आरसीबी ने ऑस्ट्रेलिया के एडम ग्रिफिथ को गेंदबाजी कोच नियुक्त किया है जबकि दक्षिण अफ्रीका के इवान स्पीचली को फिजियोथेरेपिस्ट बनाया गया है।

मालोलन रंगराजन बैंगलोर की फ्रेंचाइजी के लिए प्रतिभा तलाशने का काम करेंगे जबकि मेजर सौम्यदीप पाइन टीम मैनेजर होंगे।

पढ़ें:- Vijay Hazare Trophy: उत्‍तर प्रदेश की टीम का ऐलान, समर्थ सिंह करेंगे कप्‍तानी

TRENDING NOW

आरसीबी ने इससे पहले न्यूजीलैंड के पूर्व कोच माइक हेसन को अपना क्रिकेट संचालन निदेशक नियुक्त किया था जबकि ऑस्ट्रेलिया के साइमन कैटिच को मुख्य कोच बनाया था।