×

T20 WC के लिए अंपायर और मैच रेफरी की घोषणा, इन भारतीयों को मिली जगह

अंपायर नितिन मेनन और जयरामन मदनगोपाल के साथ मैच रेफरी, भारत के पूर्व तेज गेंदबाज जवागल श्रीनाथ, आईसीसी पुरुष T20 वर्ल्ड कप 2024 के पहले दौर के लिए नियुक्त 26 मैच अधिकारियों में शामिल हैं.

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Updated on - May 3, 2024 8:57 PM IST

दुबई। अंपायर नितिन मेनन और जयरमन मदनगोपाल के साथ आईसीसी मैच रैफरी जवागल श्रीनाथ अगले महीने होने वाले T20 वर्ल्ड कप में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने शुक्रवार को अमेरिका और वेस्टइंडीज में एक जून से शुरू हो रहे टी20 विश्व कप के पहले दौर के लिए 26 मैच अधिकारियों की सूची की घोषणा की. इसमें 20 अंपायर नौ स्थलों पर 55 मैच में अंपायरिंग करेंगे जिसमें आईसीसी के मशहूर अंपायर रिचर्ड इलिंगवर्थ, कुमार धर्मसेना, क्रिस गाफाने और पॉल रीफेल शामिल हैं.

मदनगोपाल के अलावा सैम नोगाजस्की, अलाहुद्दीन पालेकर, राशिद रियाज और आसिफ याकूब भी अपना आईसीसी सीनियर पुरुष टूर्नामेंट पदार्पण करेंगे. 6 रैफरियों में श्रीनाथ के अलावा रंजन मदुगले, जेफ क्रो और एंड्रयू पायक्रोफ्ट भी शामिल होंगे. ICC की विज्ञप्ति के अनुसार आईसीसी महाप्रबंधक वसीम खान ने कहा, ‘‘हमने अनुभवी मैच अधिकारियों को चुना है, हमें अपनी टीम पर गर्व है. हमें भरोसा है कि हमारे अधिकारी मजबूत प्रदर्शन करेंगे.’’

अंपायर: क्रिस ब्राउन, कुमार धर्मसेना, क्रिस गाफाने, माइकल गॉ, एड्रियन होल्डस्टोक, रिचर्ड इलिंगवर्थ, अलाहुद्दीन पालेकर, रिचर्ड केटलबोरो, जयरमन मदनगोपाल, नितिन मेनन, सैम नोगाजस्की, अहसान रजा, राशिद रियाज, पॉल रिफेल, लैंगटन रूसेरे, शाहिद सैकत, रोडने टकर, एलेक्स व्हार्फ, जोएल विल्सन और आसिफ याकूब.

TRENDING NOW

मैच रैफरी: डेविड बून, जेफ क्रो, रंजन मदुगले, एंड्रयू पाइक्रोफ्ट, रिची रिचर्डसन और जवागल श्रीनाथ.