×

'2 रातों तक जागकर मुझे तैयार किया', जीत के बाद SKY ने किसको कहा शुक्रिया?

पंजाब के खिलाफ 200 रन से ज्यादा लक्ष्य चेज करने के बाद सूर्यकुमार ने इशान किशन के साथ खास बातचीत की जिसमें उन्होंने एक बड़ा खुलासा किया.

user-circle cricketcountry.com Written by Indo-Asian News Service
Last Updated on - May 4, 2023 7:26 PM IST

मोहाली| मुम्बई इंडियंस के पंजाब किंग्स के खिलाफ 215 रन का सफल पीछा करने में मात्र 31 गेंदों में तूफानी 66 रन बनाने वाले सूर्यकुमार यादव ने अपनी क्लास दिखाई. एक इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में आते हुए सूर्य ने 212.9 के स्ट्राइक रेट से आठ चौके और दो छक्के लगाए.

सूर्यकुमार ने अपने अनूठे शॉट्स से मैदान का कोई हिस्सा नहीं छोड़ा और ईशान किशन के साथ तीसरे विकेट के लिए 116 रन की मैच विजयी साझेदारी की. मुम्बई ने सात गेंद शेष रहते लक्ष्य का पीछा कर लिया.

मुश्किल परिस्थितियों में अपनी तैयारी के बारे में पूछे जाने पर सूर्य ने कहा, “मैं ऐसी परिस्थितियों के लिए हमेशा तैयार रहता हूं. यदि मुझे प्रति ओवर 12 या 14 रन बनाने हैं तो मैं कैसे शॉट्स खेल सकता हूं. इसलिए जब मैं पारी के ब्रेक के दौरान बैठा रहता हूं या जो मुझसे पहले बल्लेबाजी करने गए हैं तब मैं अपनी रणनीति के बारे में सोचता हूं.”

सूर्य ने आगे कहा कि उनका उद्देश्य किशन को सहयोग देना था जिन्होंने 41 गेंदों पर सात चौकों और चार छक्कों की मदद से 75 रन बनाये. किशन का स्ट्राइक रेट 182.93 रहा. उन्होंने कहा, “मेरा काम किशन को सहयोग देना था जो अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे. हमने अपने रोल बदले. बॉल को टाइम करने और गैप ढूंढने में विश्वास रखता हूं. लेकिन मुझे खुशी है कि हमारी साझेदारी जीत में आयी.”

सूर्य ने कहा कि वह लक्ष्य को फिनिश करना चाहते थे जैसा उन्होंने पिछले मैच में किया था लेकिन दोनों अंतिम ओवरों में आउट हो गए. तिलक वर्मा और टिम डेविड ने आक्रमण जारी रखते हुए टीम को सात गेंद शेष रहते जीत दिला दी.

TRENDING NOW

पंजाब के खिलाफ 200 रन से ज्यादा लक्ष्य चेज करने के बाद सूर्यकुमार ने इशान किशन के साथ खास बातचीत की जिसमें उन्होंने एक बड़ा खुलासा किया. सूर्यकुमार ने कहा, “मैं सबसे पहले फिजियोज का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं जिनकी कड़ी मेहनत की वजह से मैं मैच के लिए फिट हो पाया. मुंबई इंडियंस के फिजियो ने लास्ट 48 घंटे तक मुझ पर रात में जग-जगकर काफी मेहनत की. उनकी वजह से ही मैं मैच के लिए तैयार हो पाया.” गौरतलब है कि मुम्बई इंडियंस का अगला मुकाबला शनिवार को दोपहर में चेन्नई में चेन्नई सुपर किंग्स से होगा.