×

स्टीव स्मिथ ने धमाकेदार शतक से बनाया सबसे बड़ा रिकॉर्ड, दिग्गजों की बराबरी की

स्टीव स्मिथ ने मेलबर्न टेस्ट के दूसरे दिन टेस्ट करियर का 34वां शतक जड़ा. उन्होंने सुनील गावस्कर सहित कई दिग्गज खिलाड़ियों की बराबरी कर ली है.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - December 27, 2024 7:00 AM IST

Steve smith century in Boxing day test: ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने बॉक्सिंग डे टेस्ट में भारत के खिलाफ शतक जड़ दिया है. मेलबर्न टेस्ट के दूसरे दिन उन्होंने यह कारनामा किया. स्टीव स्मिथ का यह शतक काफी खास है, इस शतक के साथ ना सिर्फ उन्होंने दिग्गज सुनील गावस्कर की बराबरी की है, बल्कि भारत के खिलाफ एक खास रिकॉर्ड बनाया है जो उनसे पहले कोई भी बल्लेबाज नहीं कर सका था.

स्टीव स्मिथ के टेस्ट करियर का यह 34वां शतक है. इस शतक के साथ उन्होंने केन विलियमसन (33) और एलिस्टर कुक (33) को पीछे छोड़ दिया, वहीं सुनील गावस्कर, ब्रायन लारा, युनूस खान और माहेला जयर्वधने जैसे दिग्गजों की बराबरी कर ली, जिनके नाम 34-34 शतक है.

बॉक्सिंग डे टेस्ट में स्टीव स्मिथ का यह पांचवां शतक है. इस सीरीज में स्मिथ का यह लगातार दूसरा शतक है. इससे पहले उन्होंने गाबा (ब्रिस्बेन) में शतक लगाया है.

भारत के खिलाफ बनाया बड़ा रिकॉर्ड

स्टीव स्मिथ ने इस शतक के साथ टेस्ट क्रिकेट में भारत के खिलाफ बड़ा रिकॉर्ड बनाया है. भारत के खिलाफ यह उनका 11वां शतक है. उन्होंने पहले कोई भी बल्लेबाज यह कारनामा नहीं कर सका था. स्टीव स्मिथ ने जो रूट को पीछे छोड़ा, जिनके नाम भारत के खिलाफ 10 शतक लगाने का रिकॉर्ड था.

भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट शतक

स्टीव स्मिथ- 11 शतक (43 इनिंग)
जो रूट- 10 शतक (55 इनिंग)
गैरी सोबर्स- 08 शतक (30 इनिंग)
विव रिचर्ड्स- 08 शतक(41 इनिंग)
रिकी पोंटिंग- 08 शतक (51 इनिंग)

TRENDING NOW

स्टीव स्मिथ के शतक से ऑस्ट्रेलिया मजबूत

स्टीव स्मिथ के शतक की बदौलत मेलबर्न टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की स्थिति मजबूत है. ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहली पारी में 400 रन का आंकड़ा पार कर लिया है.