×

राष्ट्रीय टीम में लौटे स्मिथ-वार्नर, ऑस्ट्रेलियाई XI ने न्यूजीलैंड को हराया

ऑस्ट्रेलियाई इलेवन ने अनाधिकारिक वनडे मैच में न्यूजीलैंड को एक विकेट से हराया।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - May 6, 2019 1:21 PM IST

बॉल टैंपरिंग मामले में लगे एक साल के बैन के बाद स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलियाई इलेवन टीमों के बीच खेले गए अनाधिकारिक वनडे मैच से राष्ट्रीय टीम में लौटे।

सोमवार को ब्रिसबेन में खेले गए इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने कप्तान एरोन फिंच और वार्नर की शानदार पारियों के चलते एक विकेट से करीबी जीत हासिल की।

पहले बल्लेबाजी करते हुए कीवी इलेवन टीम 215 पर ऑलआउट हो गई। न्यूजीलैंड के लिए टॉम ब्लंडल ने 77 और विल यंग ने 60 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के तीनों तेज गेंदबाजों जेसन बेहरेन्डॉर्फ, पैट कमिंस और नाथन कूल्टर-नाइल ने तीन-तीन विकेट लिए।

ये भी पढ़ें: मैं खुद को चार ओवर के गेंदबाज के रूप में देखता हूं: हार्दिक पांड्या

जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी कंगारू टीम को एरोन फिंच और वार्नर ने शानदार शुरुआत दिलाई। कप्तान फिंच ने 64 गेंदों पर छह चौकों की मदद से 52 रन बनाए और वार्नर ने 43 गेंदो पर 39 रनों की पारी खेली। इस दौरान वार्नर ने छह चौके और एक शानदार छक्का लगाया।

वहीं स्मिथ 43 गेंदो पर केवल 22 रन ही बना पाए, इस दौरान स्मिथ ने कई खूबसूरत शॉट लगाए। साथ ही उन्होंने बेहरेन्डॉर्फ के ओवर में एक हाथ से टॉम लेथम का शानदार कैच पकड़ा। स्पिन गेंदबाज एडम जम्पा ने जीत का चौका लगाया।

TRENDING NOW


संक्षिप्त स्कोर: न्यूजीलैंड XI 215 (ब्लंडेल 77, यंग 60, बेहरनडॉर्फ 3-34, कमिंस 3-36, कूल्टर-नाइल 3-44)  ऑस्ट्रेलियाई XI 219-9 (फिंच 52, वार्नर 39, हेनरी 40) 10 गेंद बाकी रहते एक विकेट से जीते।