×

यशस्वी जायसवाल, प्रियान पराग को आईपीएल में खेलता देखने को उत्साहित हैं स्मिथ

इंडियन प्रीमियर लीग का 13वां सीजन 15 अप्रैल तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - April 8, 2020 11:13 AM IST

राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के कप्तान स्टीव स्मिथ (Steve Smith) अपने स्क्वाड के युवा खिलाड़ियों प्रियान पराग (Priyan Parag) और यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) को इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन में खेलता देखने के लिए उत्साहित हैं।

17 साल के रियान ने पिछले सीजन राजस्थान के लिए आईपीएल डेब्यू किया था, जिससे स्मिथ काफी प्रभावित हुए थे। पराग ने अपने पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) को चकमा दिया था लेकिन उनका विकेट लेने में नाकाम रहे थे।

स्मिथ ने कहा, “17 साल का लड़का जो अपने टेडी बियर्स साथ लेकर चलता है। लेकिन जब वो खेलने उतरा तो पूरी आजादी के साथ खेला और अपने बल्ले के दम पर कई मैच भी जीते। बेहद खास, मुझे उसके चेहरे पर खुशी दिख रही थी। वो एमएस को गेंदबाजी कर रहा था और उन्हें लगभग आउट कर ही लिया था और उसके चेहरे पर मुस्कान थी जब वो गेंदबाजी कर रहा था। हम खुशकिस्मत हैं कि हमारे पास इतने युवा खिलाड़ी हैं।”

अंडर-19 विश्व कप में शानदार प्रदर्शन करने वाले जायसवाल को 13वें सीजन में डेब्यू करना था लेकिन टूर्नामेंट को फिलहाल 15 अप्रैल तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। स्मिथ को यकीन है कि ये युवा खिलाड़ी मौका मिलने पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेगा।

स्मिथ ने कहा, “जायसवाल, जो कि अंडर-19 विश्व कप में सर्वाधिक रन बनाने वाला बल्लेबाज था और वो शानदार खिलाड़ी हैं। इसलिए इंतजार करिए कि ये साल बीत जाय और इस युवा प्रतिभा को करीब से देख सकें।”

TRENDING NOW

स्मिथ को उम्मीद है कि कोरोना वायरस महामारी की स्थिति जल्द से जल्द सामान्य हो जाय और आईपीएल इसी साल आयोजित हो सके।