×

स्टीव स्मिथ टेस्ट में सर्वाधिक कैच लेने वाले दूसरे ऑस्ट्रेलियाई फील्डर बने, लिस्ट में भारतीय खिलाड़ी टॉप पर

Steve Smith records: स्टीव स्मिथ के नाम टेस्ट में 182 कैच हो गए हैं. उन्होंने मार्क वॉ (181) को पीछे छोड़ दिया है.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - March 2, 2024 10:10 PM IST

ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी खिलाड़ी स्टीव स्मिथ के नाम टेस्ट क्रिकेट में बड़ी उपलब्धि दर्ज हो गई है. स्टीव स्मिथ टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक कैच वाले दूसरे ऑस्ट्रेलियाई फील्डर बन गए हैं. उन्होंने मार्क वॉ को पीछे छोड़ा.ओवरऑल टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक कैच लेने का रिकॉर्ड भारतीय दिग्गज के नाम है.

स्टीव स्मिथ ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वेलिंगटन टेस्ट में यह कारनामा किया. ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट में सर्वाधिक कैच लेने का रिकॉर्ड रिकी पोटिंग के नाम हैं. रिकी पोटिंग के नाम 168 टेस्ट मैचों में 196 कैच हैं. स्मिथ अब 182 कैच के साथ दूसरे नंबर पर आ गए हैं. स्मिथ ने 108वें टेस्ट में यह कारनामा किया है. मार्क वॉ के नाम 128 टेस्ट मैच में 181 कैच है.

टेस्ट में सर्वाधिक कैच लेने वाले खिलाड़ियों की बात करें तो इस लिस्ट में भारतीय दिग्गज राहुल द्रविड़ का नाम टॉप पर है. राहुल द्रविड़ ने टेस्ट क्रिकेट में बतौर फील्डर 210 कैच लपके हैं.

टेस्ट में सर्वाधिक आउटफील्ड कैच लेने वाले खिलाड़ी

210 – राहुल द्रविड़

205 – महेला जयवर्धने

200 – जैक्स कैलिस

196 – रिकी पोंटिंग

192 – जो रूट

182 – स्टीव स्मिथ

TRENDING NOW

181- मार्क वॉ