×

एम एस धोनी से सफल आईपीएल कप्तान हैं स्टीवन स्मिथ!

जीत प्रतिशत के मामले में स्टीवन स्मिथ से आगे कोई नहीं

user-circle cricketcountry.com Written by Anoop Dev Singh
Last Updated on - December 20, 2017 3:35 PM IST

© BCCI
© BCCI

इंडियन प्रीमियर लीग का 11वां सीजन शुरू होने में अभी वक्त है लेकिन खिलाड़ियों की नीलामी की तारीख आ चुकी है। 27 और 28 जनवरी को 11वें सीजन के लिए खिलाड़ियों की बोली लगेगी। मतलब जनवरी के आखिरी हफ्ते से ही आईपीएल का रंग फैंस पर चढ़ने लगेगा। वैसे आईपीएल के 11वें सीजन होने से पहले आपको ये जानकारी देनी जरूरी है कि पिछले 10 सालों में जीत प्रतिशत के लिहाज से सबसे सफल कप्तान कौन रहा? आपको ये लग रहा होगा कि आईपीएल के सबसे सफल कप्तान एम एस धोनी हैं लेकिन ऐसा नहीं है। इस लिस्ट में सबसे ऊपर स्टीवन स्मिथ हैं।

स्टीवन स्मिथ सबसे सफल कप्तान
आईपीएल में जीत प्रतिशत के लिहाज से बात करें तो कप्तान के तौर पर स्टीवन स्मिथ नंबर 1 कप्तान हैं। स्टीवन स्मिथ ने आईपीएल में 24 मैचों में कप्तानी की है और उन्होंने 16 मैचों में जीत हासिल की है। उनका जीत प्रतिशत 66.67% है जो कि आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा है। पिछले सीजन में स्मिथ की कप्तानी में पुणे सुपरजायंट ने फाइनल तक का सफर तय किया था।

जीत प्रतिशत के मामले में दूसरे नंबर पर मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा हैं। रोहित ने 75 में से 45 मैच जीते हैं और उनका जीत प्रतिशत 60 है। तीसरे नंबर पर सचिन तेंदुलकर हैं जिनकी कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने 58.82 फीसदी मैच जीते। सचिन ने 51 में से 30 मैचों में जीत हासिल की। एम एस धोनी पांचवें नंबर पर हैं, वो आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा 143 मैचों में कप्तानी कर चुके हैं और उन्हें 83 में जीत और 59 में हार मिली है। उनका जीत प्रतिशत 58.04 है।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/ipl-2018-royal-challengers-bangalore-approached-gary-kirsten-for-the-post-of-batting-coach-671585″][/link-to-post]

TRENDING NOW

धोनी का जीत प्रतिशत भले ही पांचवें नंबर पर हो लेकिन उन्होंने सबसे ज्यादा मैचों में कप्तानी की है। साथ ही चेन्नई सुपरकिंग्स की कप्तानी करने वाले धोनी को 2016 में पुणे सुपरजायंट की कप्तानी करनी पड़ी क्योंकि उनकी टीम चेन्नई सुपरकिंग्स पर बैन लग गया था। लेकिन अब चेन्नई सुपरकिंग्स की आईपीएल में वापसी हो चुकी है, ऐसा माना जा रहा है कि कप्तानी धोनी को ही सौंपी जाएगी, और धोनी एक बार फिर खुद को सबसे बेहतरीन कप्तान साबित करने की कोशिश करेंगे।