×

शाहिद अफरीदी की तरह गेंदबाजी एक्‍शन चाहते हैं स्‍टीवन स्मिथ

सीपीएल मुकाबले में स्‍टीवन स्मिथ ने अर्धशतक बनाने के साथ-साथ झटके दो विकेट

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - August 23, 2018 8:03 PM IST

बॉल टैंपरिंग विवाद के बाद से एक साल का बैन झेल रहे ऑस्‍ट्रेलिया के पूर्व कप्‍तान स्‍टीवन स्मिथ इन दिनों केरेबियन प्रीमियर लीग में खेल रहे हैं। वो बारबाडोस ट्राइडेंट टीम के कप्‍तान हैं। जमैका तल्लावाह के खिलाफ खेले गए मुकाबले में स्‍टीवन स्मिथ ने 44 गेंद पर 63 रन की पारी खेली। गेंदबाजी में भी उन्‍होंने 19 रन देकर दो विकेट निकाले। बल्‍ले और गेंद से इस शानदार प्रदर्शन का इनाम स्‍टीवन स्मिथ को मिला। उन्‍हें मैन ऑफ द मैच अवार्ड दिया गया।

बेहद कम लोग ये जानते हैं कि स्‍टीवन स्मिथ ने अपने करियर की शुरुआत बतौर लेग स्पिनर की थी। आज दुनिया उन्‍हें सर्वश्रेष्‍ठ बल्‍लेबाज के रूप में जानती है। बल्‍लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी में भी मैच विनिंग परफॉर्मेंस के बाद स्मिथ ने कहा, “मैने अपने बल्‍लेबाजी के तरीके में कई परिवर्तन किए हैं। मैं अपने गेंदबाजी एक्‍शन को शाहिद अफरीदी की तरह करने की कोशिश कर रहा हूं। मेरी कोशिश है कि मैं विकेट पर थोड़ा तेज गेंदबाजी करने की कोशिश करूं। किस्‍मत से आज मेरे लिए ये सफल रहा।”

TRENDING NOW

स्‍टीवन स्मिथ ने कहा, “‘शाहिद अफरीदी अपने समय के बेहतरीन लेग स्पिनर रहे हैं। मुझे इसमें ज्‍यादा मुमेंटम नहीं मिल पाया है। जैसे जैसे मैं ये करता रहूंगा, मैं उम्‍मीद करता हूं कि इसमें सुधार होगा।”