×

तीसरे एशेज टेस्ट में स्टुअर्ट ब्रॉड को प्लेइंग इलेवन से बाहर रखना समझ से परे: माइकल वॉन

इंग्लैंड टीम ने तीसरे एशेज टेस्ट मैच की प्लेइंग इलेवन से स्टअर्ट ब्रॉड के साथ क्रिस वोक्स, रोरी बर्न्स और ओली पोप को बाहर रखा है।

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - December 26, 2021 12:43 PM IST

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन (Michael Vaughan) ने अनुभवी तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे एशेज टेस्ट की प्लेइंग इलवेन से बाहर रखने के इंग्लिश टीम मैनेजमेंट के फैसले पर सवाल उठाए हैं। उनका मानना है कि मेहमान टीम ने ऑस्ट्रेलिया में अब तक काफी कुछ गलत किया है।

पांच मैचों की सीरीज में 0-2 से पीछे चल रहे इंग्लैंड ने रविवार से शुरू हुए तीसरे टेस्ट मैच की प्लेइंग इलेवन से ब्रॉड के साथ  रोरी बर्न्स (Rory Burns), ओली पोप (Ollie Pope) और क्रिस वोक्स (Chris Woakes)  को बाहर रखा है।

वान ने ‘फॉक्स क्रिकेट’ से कहा, ‘‘मैं स्टुअर्ट ब्रॉड जैसे अनुभवी गेंदबाज की बात कर रहा हूं। ब्रिसबेन की घसियाली पिच पर उसे नहीं चुना गया और फिर यहां भी उसका चयन नहीं किया गया।’’

उन्होंने कहा, ‘‘आखिर इंग्लैंड ने स्टुअर्ट ब्रॉड जैसे अनुभवी गेंदबाज को ब्रिसबेन की घसियाली पिच और अब यहां मेलबर्न में क्यों नजरअंदाज किया। यह सच में चौंकाने वाला है।’’

पूर्व क्रिकेटर ने कहा, ‘‘अब तक उन्होंने इस दौरे में एक ही सही काम किया है कि वे समय पर पहुंचते रहे हैं। इसके अलावा उन्होंने सब कुछ गलत किया है फिर चाहे वह टीम का चयन हो या रणनीति।’’

उन्होंने कहा, ‘‘स्टुअर्ट ब्रॉड को यहां (मेलबर्न में) खेलना चाहिए था, उन्हें ब्रिसबेन में खेलना चाहिए था। अजीब विडंबना है कि स्टुअर्ट ब्रॉड घसियाली पिच पर डेविड वार्नर को ‘राउंड द विकेट’ गेंदबाजी नहीं कर पाएंगे। यह समझ से परे है।’’

TRENDING NOW

मेलबर्न टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: जो रूट (कप्तान), हसीब हमीद, जैक क्रॉली, डेविड मलान, बेन स्टोक्स, जॉनी बेयरस्टो, जॉस बटलर, मार्क वुड, ओली रॉबिन्सन, जैक लीच, जेम्स एंडरसन।