×

IND vs BAN: चौथे दिन बांग्लादेश ने 6 विकेट खोकर बनाए 272 रन, भारत जीत से चार विकेट दूर

बांग्लादेश टारगेट से अभी भी 241 रन पीछे है। भारत के लिये अक्षर ने तीन विकेट चटकाए जबकि कुलदीप, अश्विन और उमेश को 1-1 विकेट मिला।

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Updated on - December 17, 2022 4:37 PM IST

बांग्लादेश ने जाकिर हसन (100 रन) के शतक और नजमुल हुसैन शंटो (64 रन) के अर्धशतक से शनिवार को यहां पहले क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन स्टंप तक छह विकेट पर 272 रन बना लिये जिससे भारतीय टीम जीत से चार विकेट दूर है।

भारत ने तीसरे दिन बांग्लादेश को जीत के लिये 513 रन का लक्ष्य दिया था जिसने शनिवार सुबह बिना विकेट गंवाये 42 रन से खेलना शुरू किया। स्टंप तक कप्तान शाकिब अल हसन 40 रन और मेहदी हसन मिराज 09 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।

बांग्लादेश की टीम टारगेट से अभी भी 241 रन पीछे है। भारत के लिये अक्षर पटेल ने तीन विकेट चटकाये जबकि कुलदीप यादव, रविचंद्रन अश्विन और उमेश यादव को एक एक विकेट मिला।

 

इससे पहले सलामी बल्लेबाज जाकिर हसन की नाबाद अर्धशतकीय पारी की मदद से बांग्लादेश ने चौथे दिन चाय के विश्राम तक तीन विकेट पर 176 रन बनाए। भारत को पहले सत्र में एक भी सफलता नहीं मिली लेकिन दूसरे सत्र में वह तीन विकेट हासिल करने में सफल रहा। भारत की तरफ से उमेश यादव, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव ने एक-एक विकेट लिए।

अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे जाकिर चायकाल तक 82 रन बनाकर नाबाद थे। उन्होंने नजमुल हुसैन शंटो (67) के साथ पहले विकेट के लिए 124 रन जोड़े। भारत को पहली सफलता अनुभवी तेज गेंदबाज उमेश यादव ने दिलाई। उनकी गेंद शंटो के बल्ले का बाहरी किनारा लेकर पहली स्लिप में विराट कोहली के पास गई लेकिन वह उसे लपक नहीं पाए और गेंद उनके हाथ से छिटक कर नीचे गिरती इससे पहले विकेटकीपर ऋषभ पंत ने डाइव लगाकर उसे अपने दस्तानों में समा दिया।

अक्षर पटेल ने इसके बाद यासिर अली (पांच) को बोल्ड करके भारत को जल्द ही दूसरी सफलता भी दिला दी। यासिर आगे बढ़कर रक्षात्मक शॉट खेलना चाहते थे लेकिन उनका ऑफ स्टंप खाली था और वह गच्चा खाकर बोल्ड हो गए। लिटन दास (19) ने कुछ समय तक जाकिर का साथ दिया लेकिन कुलदीप की गुगली पर स्कूप करके वह लांग आन सीमा रेखा पर खड़े उमेश को कैच दे बैठे।

पहला सत्र अगर बांग्लादेश के नाम रहा तो दूसरे सत्र में भारत ने वापसी की। बांग्लादेश इस सत्र में केवल 52 रन ही जोड़ पाया। तीसरे सत्र में भी भारत ने अपनी पकड़ बनाए रखी लेकिन जाकिर हसन डेब्यू टेस्ट में शतक जड़ने में कामयाब रहे।

TRENDING NOW

इस बीच अक्षर पटेल के एक ही ओवर में 2 विकेट लेकर टीम को मजबूत स्थिति में लाकर खड़ा कर दिया। अश्विन के खाते में भी एक सफलता आई।