×

'कप्तानी मिलने के बाद बेहतर हुई है रोहित शर्मा की बल्लेबाजी'

रोहित की कप्तानी में एशिया कप में भारतीय टीम ने तीन लगातार मैच जीते हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - September 23, 2018 9:28 AM IST

रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया एशिया कप में अजेय बनी हुई है। लगातार तीन मैच जीतकर भारतीय टीम अंकतालिका में पहले नंबर पर है। एशिया कप टूर्नामेंट में कप्तान रोहित शर्मा ही नहीं बल्कि बल्लेबाज रोहित शर्मा भी धमाल मचा रहे हैं। रोहित ने अब तक खेले तीन मैचों में 79 की औसत से 158 रन बनाए हैं। पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर रोहित के प्रदर्शन से काफी प्रभावित हैं, उनका कहना है कि कप्तानी की जिम्मेादारी मिलने से रोहित की बल्लेबाजी और बेहतर हुई है।

इंडिया टुडे से बातचीत में पूर्व कप्तान ने कहा, “पहली बार जब उसने मुंबई इंडियंस को खिताब जिताया था तो वो बतौर कप्तान उसका पहला सीजन था। और उसने अपनी समझदारी और सही योजना बनाने की क्षमता से सभी को प्रभावित किया था। मेरा मानना है कि योजना ड्रेसिंग रूम मे बनती है लेकिन मैदान पर वो गलत भी हो सकती है और उसके लिए आपको तुरंत फैसले लेने वाला कप्तान चाहिए होता है।”

गावस्कर ने आगे कहा, “जब भी उसके टीम इंडिया की कप्तानी दी गई है, उसने अपना कौशल दिखाया है और उसने दिखाया है कि वो कितना धैर्यवान हो सकता है। फिर बतौर बल्लेबाज, बढ़ी जिम्मेदारी उसे और बेहतर बनाती है।”

TRENDING NOW

पूर्व दिग्गज बल्लेबाज गावस्कर ने बांग्लादेश के खिलाफ सुपर फोर के जरिए वनडे फॉर्मेट में वापसी कर रहे रविंद्र जडेजा के प्रदर्शन की भी तारीफ की। 2019 विश्व कप के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, “मेरा मानना है कि जडेजा (2019 विश्व कप की) टीम में अपनी जगह बनाता है क्योंकि वो बेहतर गेंदबाज, बल्लेबाज और फील्डर है लेकिन चयनसमिति क्या सोचती है ये हम अगले कुछ महीनों में देखेंगे।”