×

गावस्‍कर ने भारत नहीं बल्कि इस टीम को बताया एशिया कप जीत का दावेदार

एशिया कप में भारत की टीम 19 सितंबर को पाकिस्‍तान से भिड़ेगी।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - September 15, 2018 5:31 PM IST

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्‍तान सुनील गावस्‍कर ने एशिया कप-2018 खिताब का प्रबल दावेदार पाकिस्‍तान की टीम को बताया है। गावस्‍कर का कहना है कि पाकिस्‍तान की टीम को संयुक्‍त अरब अमीरात (यूएई) में अन्‍य टीमों से खेलने का ज्‍यादा अनुभव है।

टाइम्‍स ऑफ इंडिया में लिखे अपने कॉलम में गावस्‍कर ने कहा कि पाकिस्‍तानी खिलाडि़यों को यूएई में खेलने का ज्‍यादा अनुभव है इसलिए अन्‍य टीमें जो इसमें शिरकत कर रही हैं उनके मुकाबले पाक टीम का पलड़ा भारी है।

इस समय पाकिस्‍तान की टीम वनडे टीम रैंकिंग में 5वें नंबर पर है। पाकिस्‍तान (2000,2001 ) ने दो बार एशिया कप खिताब अब तक अपने नाम किया है। गावस्‍कर का मानना है कि पाक टीम तीसरी बार यह खिताब जीत सकती है और अपने नए प्रधानमंत्री इमरान खान को तोहफा दे सकती है।

गावस्‍कर ने अपने कॉलम में लिखा, ‘ पाकिस्‍तान जो कि आईसीसी चैपियंस ट्रॉफी विजेता है वो इस टूर्नामेंट में फेवरेट है। क्‍योंकि वो सिर्फ संतुलित टीम नहीं है बल्कि वो अपने ‘घरेलू’ मैदान पर खेल रहे हैं। पाक टीम वहां की पिच और मौसम के हालात से वाकिफ है। पाक टीम अपने नए पीएम इमरान खान से प्रेरित होकर तीसरी बार एशिया की चैंपियन बन सकती है।’

TRENDING NOW

एशिया कप में पाकिस्‍तान को ग्रुप ए में भारत और हांगकांग के साथ रखा गया है। पाकिस्‍तान की टीम हांगकांग के खिलाफ 16 सितंबर को अपने अभियान की शुरुआत करेगी। इसके बाद पाकिस्‍तानी टीम भारत से 19 सितंबर को भिड़ेगी।