×

Sunil Gavaskar Birthday: सुनील गावस्कर के वह रिकॉर्ड, जो सचिन-कोहली भी नहीं तोड़ सके

गावस्कर ने भारत के लिए 125 टेस्ट और 108 वनडे मैच खेले. 125 टेस्ट में उन्होने 51.12 की औसत से 10122 रन बनाए

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - July 10, 2023 12:10 PM IST

1983 विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा रहे दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर आज अपना 74वां जन्मदिन मना रहे हैं. लिटिल मास्टर के नाम से फेमस गावस्कर ने 16 साल के क्रिकेट करियर में कई ऐसे रिकॉर्ड बनाए, जो आज भी अटूट हैं. गावस्कर ने भारत के लिए 125 टेस्ट और 108 वनडे मैच खेले. 125 टेस्ट में उन्होने 51.12 की औसत से 10122 रन बनाए, जिसमें 34 शतक लगाए, जिसमें चार दोहरा शतक भी शामिल है. वहीं 108 वनडे मैच में उन्होंने 3092 रन बनाए, जिसमें सिर्फ एक शतक है. गावस्कर ने अपने करियर में कई ऐसे रिकॉर्ड अपने नाम किए, जिसे आज तक सचिन और विराट जैसे दिग्गज खिलाड़ी भी नहीं तोड़ सके हैं.

सुनील गावस्कर के अटूट रिकॉर्ड्स:

डेब्यू सीरीज में बनाए सर्वाधिक रन

सुनील गावस्कर के नाम डेब्यू टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है. साल 1971 में वेस्टइंडीज के खिलाफ डेब्यू सीरीज में गावस्कर ने पांच टेस्ट मैच में चार शतक और तीन अर्धशतक के साथ 154,80 की औसत से 774 रन बनाए थे. यह रिकॉर्ड आज तक कोई भी बल्लेबाज नहीं तोड़ पाया है.

सुनील गावस्कर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 27 टेस्ट मैचों में 13 शतक बनाए हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ किसी बल्लेबाज का यह सबसे ज्यादा शतक है. गावस्कर ने यह शतक उस समय बनाए थे, जब वेस्टइंडीज की टीम में माइकल होल्डिंग, जोएल गार्नर, एंडी रॉबर्ट्स और मैल्कम मार्शल जैसे घातक गेंदबाज थे.

सचिन-कोहली भी नहीं कर सके यह कारनामा

सुनील गावस्कर ने अपने टेस्ट करियर में तीन बार मैच की दोनों पारियों में शतक लगाया है. वह ऐसा करने वाले भारत के एकमात्र बल्लेबाज हैं. उन्होंने दो बार वेस्टइंडीज और एक बार पाकिस्तान के खिलाफ दोनों पारियों में शतक जड़ा था. सचिन-कोहली भी यह कारनामा नहीं कर सके हैं

सुनील गावस्कर ने चार शतक टेस्ट मैच की चौथी पारी में लगाए हैं. यह कारनामा भी अब तक कोई भारतीय खिलाड़ी नहीं कर सका है. सचिन के नाम दूसरी पारी में तीन शतक और विराट कोहली के नाम दूसरी पारी में दो शतक है.

सुनील गावस्कर के नाम बतौर ओपनर टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है. सुनील गावस्कार ने ओपनर के रुप में 186 पारियों में 8,511 रन बनाए हैं. दूसरे नंबर पर इंग्लैंड के ग्राहम गूच हैं, जिनके नाम 7598 रन है.

सुनील गावस्कर के नाम अलग-अलग खिलाड़ियों के साथ सबसे ज्यादा शतकीय साझेदारी का भी रिकॉर्ड है. उन्होंने 18 अलग-अलग खिलाड़ी के साथ टेस्ट में 58 बार शतकीय साझेदारी की है.

TRENDING NOW

सुनील गावस्कर दो मैदानों पर लगातार चार शतक लगाने का कारनामा भी कर चुके हैं. ऐसा करने वाले वह एकमात्र बल्लेबाज हैं. उन्होंने पोर्ट ऑफ स्पेन और वानखेड़े स्टेडियम में यह कारनामा किया था.