×

VIDEO: गौतम गंभीर ने खत्म किया KKR का खिताबी सूखा, खुशी में नरेन ने गोद में उठाया

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 18.3 ओवर में 113 रन ढेर हो गई, 114 रन के लक्ष्य को कोलकाता की टीम 10.3 ओवर में दो विकेट खोकर हासिल कर लिया

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - May 26, 2024 11:49 PM IST

चेन्नई. कोलकाता नाइट राइडर्स ने तीसरी बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया है. रविवार को खेले गए फाइनल में कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को आठ विकेट से हरा दिया. कोलकाता की इस जीत का श्रेय टीम के साथ- साथ टीम के मेंटर गौतम गंभीर को जाता है, जिनके टीम के साथ जुड़ने के बाद कोलकाता का 10 साल का खिताबी सूखा खत्म किया.

इससे पहले गौतम गंभीर की कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स ने दो बार आईपीएल का खिताब जीता था. गंभीर ने बतौर कप्तान साल 2012 और साल 2014 में केकेआर को खिताब दिलाया था. अब गंभीर ने बतौर मेंटर कोलकाता नाइट राइडर्स को खिताब दिलाया. गंभीर पिछले दो सीजन से लखनऊ सुपर जांयट्स का हिस्सा थे, आईपीएल 2024 ऑक्शन से ठीक पहले कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ जुड़े. गौतम गंभीर का केकेआर में आना टीम के लिए लकी साबित हुआ और कोलकाता ने 10 साल बाद आईपीएल खिताब जीता.

सुनील नरेन को गौतम गंभीर को गोद में उठाया

गौतम गंभीर ने इस सीजन सुनील नरेन को बल्लेबाजी में प्रमोट किया, जिसका टीम को फायदा हुआ. नरेन और साल्ट की जोड़ी ने मैच में टीम को विस्फोटर शुरुआत दिलाई और टीम बड़ा स्कोर बनाने में कामयाब रही. KKR के चैंपियन बनने के बाद सुनील नरेन ने गंभीर को गोद में उठा लिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

कोलकाता ने आठ विकेट से जीता मुकाबला

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 18.3 ओवर में 113 रन ढेर हो गई. पैट कमिंस ने सबसे ज्यादा 24 रन बनाए. आंद्रे रसेल ने तीन विकेट लिए, मिचेल स्टॉर्क और हर्षित राणा को दो-दो विकेट मिले. 114 रन के लक्ष्य को कोलकाता की टीम 10.3 ओवर में दो विकेट खोकर हासिल कर लिया. वेंकटेश अय्यर ने 26 गेंद में 52 रन की पारी खेली. रहमानुल्लाह गुरबाज ने 39 रन बनाए.