This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
राजस्थान को हराकर SRH ने मारी फाइनल में एंट्री, खिताब के लिए KKR से भिड़ेगी
IPL 2024 के दूसरे क्वालिफायर में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने राजस्थान रॉयल्स (RR) को 36 रनों से हराकर फाइनल में जगह बना ली. अब IPL 2024 के फाइनल में SRH का कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से मुकाबला होगा. SRH तीसरी बार IPL फाइनल में पहुंची है. इससे पहले SRH IPL 2016 में चैंपियन बनी थी...
Written by Vanson Soral
Last Updated on - May 24, 2024 11:30 PM IST

IPL 2024 के दूसरे क्वालिफायर में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने राजस्थान रॉयल्स (RR) को 36 रनों से हराकर फाइनल में जगह बना ली. अब IPL 2024 के फाइनल में SRH का कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से मुकाबला होगा. SRH तीसरी बार IPL फाइनल में पहुंची है. इससे पहले SRH IPL 2016 में चैंपियन बनी थी जबकि 2018 में रनर-अप रही थी.
A round of applause for the #TATAIPL 2024 FINALISTS 😍
— IndianPremierLeague (@IPL) May 24, 2024
𝐊𝐨𝐥𝐤𝐚𝐭𝐚 𝐊𝐧𝐢𝐠𝐡𝐭 𝐑𝐢𝐝𝐞𝐫𝐬 🆚 𝗦𝘂𝗻𝗿𝗶𝘀𝗲𝗿𝘀 𝗛𝘆𝗱𝗲𝗿𝗮𝗯𝗮𝗱
A cracking #Final awaits on the 26th of May 💥
Scorecard ▶️ https://t.co/Oulcd2FuJZ#Qualifier2 | #SRHvRR | #TheFinalCall pic.twitter.com/bZNFqHPm8A
SRH ने 36 रनों से मारी बाजी
हैदराबाद की जीत में हेनरिक क्लासेन का अर्धशतक और बाएं हाथ के स्पिनर शाहबाज अहमद और अभिषेक शर्मा का अहम योगदान रहा. हेनरिक क्लासेन के अर्धशतक से सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खराब शुरुआत से उबरते हुए नौ विकेट पर 175 रन बनाए. क्लासेन ने 34 गेंद में चार छक्कों से 50 रन की पारी खेली. उन्होंने सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड (34) के साथ चौथे विकेट के लिए 42 और शाहबाज अहमद (18) के साथ सातवें विकेट के लिए 43 रन की साझेदारी भी की. राहुल त्रिपाठी ने भी (37) उपयोगी पारी खेली. रॉयल्स की ओर से आवेश खान (27 रन पर तीन विकेट) और ट्रेंट बोल्ट (45 रन पर तीन विकेट) ने तीन-तीन विकेट चटकाए जबकि संदीप शर्मा (25 रन पर दो विकेट) ने दो विकेट हासिल किए.
सनराइजर्स के 176 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए रॉयल्स की टीम ध्रुव जुरेल (35 गेंद में नाबाद 56, सात चौके, दो छक्के) और सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (42) की उम्दा पारियों के बाजवूद सात विकेट पर 139 रन ही बना सकी. सनराइजर्स की ओर से शाहबाज ने 23 रन देकर तीन जबकि अभिषेक ने 24 रन देकर दो विकेट चटकाए.
TRENDING NOW
सनराइजर्स ने इससे पहले क्लासेन (34 गेंद में चार छक्कों से 50 रन ) के अर्धशतक से नौ विकेट पर 175 रन बनाए. क्लासेन ने सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड (34) के साथ चौथे विकेट के लिए 42 और शाहबाज (18) के साथ सातवें विकेट के लिए 43 रन की साझेदारी भी की. राहुल त्रिपाठी ने भी (37) उपयोगी पारी खेली. रॉयल्स की ओर से आवेश खान (27 रन पर तीन विकेट) और ट्रेंट बोल्ट (45 रन पर तीन विकेट) ने तीन-तीन विकेट चटकाए जबकि संदीप शर्मा (25 रन पर दो विकेट) ने दो विकेट हासिल किए.