×

सनराइजर्स हैदराबाद ने कर दी सबसे बड़ी भूल, दुनिया के सबसे 'कंजूस' गेंदबाज को नहीं किया रीटेन

हैदराबाद ने डेविड वॉर्नर और भुवनेश्वर कुमार को किया रीटेन, राशिद खान को छोड़ा

user-circle cricketcountry.com Written by Anoop Dev Singh
Last Published on - January 5, 2018 5:18 PM IST

© BCCI
© BCCI

जब बात टी20 क्रिकेट की होती है तो अकसर लोग बल्लेबाजों पर दांव लगाते हैं, लेकिन पिछले 2 सालों में टी20 क्रिकेट के सबसे बड़े हीरो गेंदबाज बनते जा रहे हैं, खासकर लेग स्पिनर्स। लेकिन ये बात शायद सनराइजर्स हैदराबाद को समझ नहीं आई, तभी तो उन्होंने एक ऐसे गेंदबाज को रीटेन नहीं किया जो कि मौजूदा दौर में सभी बल्लेबाजों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। हम बात कर रहे हैं राशिद खान की, जो गजब की फॉर्म में हैं और दुनियाभर की लीग में अपनी फिरकी का जादू दिखा रहे हैं।

राशिद खान को आईपीएल 10 के लिए सनराइजर्स हैदराबाद ने 4 करोड़ की मोटी रकम देकर खरीदा था। राशिद खान ने भी अपनी फ्रेंचाइजी को निराश नहीं किया और उन्होंने 14 मैच में 17 विकेट हासिल किए। सबसे बड़ी बात राशिद खान का इकॉनमी रेट सिर्फ 6.05 रहा जो कि किसी भी गेंदबाज के लिए गर्व की बात है। इसके बाद राशिद खान ने बांग्लादेश प्रीमियर लीग, कैरेबियन प्रीमियर लीग में भी धूम मचाई। अब राशिद खान ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग में खेल रहे हैं जहां उन्होंने 4 मैच में 8 विकेट ले लिए हैं और उनका इकॉनमी रेट सिर्फ 5.06 है। इन आंकड़ों के बावजूद सनराइजर्स हैदराबाद ने राशिद खान को रीटेन ना कर बहुत बड़ी गलती की है।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/articles/ipl-2018-retentions-heres-a-list-of-players-retained-by-franchises-675685″][/link-to-post]

TRENDING NOW

वैसे सनराइजर्स हैदराबाद का राशिद खान को रीटेन ना करना दूसरी फ्रेंचाइजी और खुद राशिद के लिए अच्छी खबर की तरह ही है। क्योंकि राशिद खान की काबिलियत दूसरी टीमें जानती हैं और उन्हें 27 और 28 जनवरी को होने वाली बोली के दौरान अच्छी खासी रकम मिल सकती है। हो सकता है राशिद खान को इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स से भी ज्यादा रकम मिल जाए। आपको बता दें सनराइजर्स हैदराबाद ने डेविड वॉर्नर को 12 करोड़ और तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को 8.5 करोड़ में रीटेन किया है।