×

सनराइजर्स हैदराबाद को छोड़कर फिर दिल्ली डेयरडेविल्स से जुड़े धवन

इंडियन प्रीमियर लीग की फ्रेंचाइजी टीम सनराइजर्स हैदराबाद ने तीन खिलाड़ियों के बदले शिखर धवन को दिल्ली डेयरडेविल्स को दे दिया है। इस फैसले के बाद अब यह ओपनर 10 साल बाद अपने घरेलू शहर की आईपीएल फ्रेंचाइजी से खेलेंगे। दिल्ली की टीम ने धवन की जगह ऑलराउंडर विजय शंकर, स्पिनर शाहबाज नदीम और युवा...

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - November 5, 2018 4:13 PM IST

इंडियन प्रीमियर लीग की फ्रेंचाइजी टीम सनराइजर्स हैदराबाद ने तीन खिलाड़ियों के बदले शिखर धवन को दिल्ली डेयरडेविल्स को दे दिया है। इस फैसले के बाद अब यह ओपनर 10 साल बाद अपने घरेलू शहर की आईपीएल फ्रेंचाइजी से खेलेंगे।

दिल्ली की टीम ने धवन की जगह ऑलराउंडर विजय शंकर, स्पिनर शाहबाज नदीम और युवा अभिषेक शर्मा को सनराइजर्स के लिए रिलीज किया है।

इस साल हुई खिलाड़ियों की नीलामी में सनराइजर्स ने धवन को राइट टू मैच कार्ड के जरिए पांच करोड़ 20 लाख रुपये में खरीदा था। बाएं हाथ का यह बल्लेबाज हालांकि इस राशि से नाखुश था जिसके कारण वह अब दिल्ली से जुड़ गए हैं जिसकी ओर से वह 2008 में पहले आईपीएल में खेले थे।

सनराइजर्स ने बयान में कहा, ‘‘हम दुख के साथ घोषणा करते हैं कि हमारे साथ लंबे समय से जुड़े खिलाड़ियों में से एक शिखर धवन 2019 में दूसरी फ्रेंचाइजी के लिए खेलेंगे। हमें खुशी है कि हमने राइट टू मैच कार्ड के जरिए धवन को खरीदा था।’’

बयान के अनुसार, ‘‘दुर्भाग्य से यह दिखने लगा था कि इस राशि में बिकने के बाद से ही वह थोड़ा असहज था लेकिन आईपीएल नियमों के तहत हम इसमें बदलाव नहीं कर सकते। हम वर्षों से शिखर के शानदार योगदान की सराहना करते हैं और हमें दुख है कि वित्तीय कारणों से उसने फैसला किया कि यह आगे बढ़ने का समय है।’’

TRENDING NOW

शिखर धवन साल 2013 से सनराइजर्स की टीम के साथ जुड़े थे। पिछले 5 साल में उन्होंने टीम की तरफ से कुल 85 पारियों में 2518 रन बनाए हैं इस दौरान उन्होंने 19 अर्धशतक लगाया और उनका सर्वाधिक स्कोर 92 रन का रहा।