×

11 साल बाद एक बार फिर शिखर धवन दिल्‍ली डेयरडेविल्‍स में हुए शामिल !

आईपीएल के पहले सीजन के दौरान साल 2008 में धवन दिल्‍ली की टीम का ही हिस्‍सा थे।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - October 31, 2018 3:07 PM IST

साल 2008 में आईपीएल की शुरुआत हुई तो मूल रूप से दिल्‍ली के ही रहने वाले शिखर धवन दिल्‍ली डेयरडेविल्‍स का हिस्‍सा बने। इसके बाद वो कुछ समय तक मुंबई इंडियन्‍स में रहे। बाद में उन्‍हें सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने पाले में कर लिया। 11 साल बाद एक बार फिर शिखर धवन दिल्‍ली की टीम से जुड़ने जा रहे हैं।

ईएसपीएन क्रिकइनफो की खबर के मुताबिक सनराइजर्स हैदराबाद शिखर धवन को एक्‍सचेंज पॉलिसी के तहत दिल्‍ली डेयरडेविल्‍स को देने जा रहा है। इसके बादले दिल्‍ली की टीम में मौजूद विजय शंकर, अभिषेक शर्मा और शाहबाज नदीम को उसे हैदराबाद को देना होगा। आईपीएल 2018 से पहले हुए ऑक्‍शन के दौरान सनराइजर्स हैदराबाद ने शिखर धवन को रिटेन नहीं किया था, जिसके कारण धवन एक बार फिर ऑक्‍शन में आ गए थे। हैदराबाद की टीम ने ही 5.2 करोड़ रुपये खर्च कर एक बार फिर धवन को खरीद लिया था।

दिल्‍ली ने विजय शंकर पर 3.2 करोड़, नदीम पर 3.2 करोड़ और अभिषेक पर 55 लाख रुपये खर्च किए थे। जिनकी कुल राशि 6.95 करोड़ होती है। आईपीएल 2018 के दौरान धवन ने सनराइजर्स को फाइनल तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी। उन्‍होंने 35.50 की औसत से 497 रन बनाए। इस दौरान उनकी स्‍ट्राइकरेट 142.50 की रही।

TRENDING NOW

आईपीएल 2019 के लिए 16 दिसंबर को ऑक्‍शन होने है। इससे पहले दो फ्रेंचाइजी के बीच ये दूसरी सबसे बड़ी डील मानी जा रही है। इससे पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने क्विंटन डि कॉक को मुंबई इंडियन्‍स को बेच दिया था। इस डील के बदले कोई अदला बदली नहीं हुई थी। डि कॉक को पिछले सीजन में दी गई राशि का भुगतान कर मुंबई ने उन्‍हें अपनी टीम में शामिल किया