×

IPL 2024: SRH के तूफान को कैसे रोकेगा RCB, हैदराबाद में लगेगा रनों का अंबार

हैदराबाद: सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की टीम ने इस साल आईपीएल में खेलने का अंदाज बदल दिया है. टी20 बेशक बहुत तेज खेल है. ऐसा फॉर्मेट जहां बल्लेबाजों की बल्ले-बल्ले है. लेकिन SRH उससे भी एक कदम आगे निकल गई है. टीम पहली गेंद से हमला शुरू करती है और आखिरी गेंद तक उसे जारी...

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Updated on - April 25, 2024 12:38 PM IST

हैदराबाद: सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की टीम ने इस साल आईपीएल में खेलने का अंदाज बदल दिया है. टी20 बेशक बहुत तेज खेल है. ऐसा फॉर्मेट जहां बल्लेबाजों की बल्ले-बल्ले है. लेकिन SRH उससे भी एक कदम आगे निकल गई है. टीम पहली गेंद से हमला शुरू करती है और आखिरी गेंद तक उसे जारी रखती है. इस सीजन में यह रणनीति अभी तक कारगर साबित हुई है. और गुरुवार को जब वह सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के खिलाफ मैदान पर उतरेगी तो उसकी कोशिश इसी खेल को जारी रखने की होगी.

इस आईपीएल (IPL) सीजन में तीन बार सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की टीम 250 रन का आंकड़ा पार कर चुकी है. उसके बल्लेबाज मैदान पर तूफान और कोहराम मचाते हैं. उसने मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाफ 277 और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) के खिलाफ 287 रन का स्कोर बनाया. इतना ही नहीं दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के खिलाफ पावरप्ले में ही 125 रन बनाकर सनराइजर्स (Sunrisers Hyderabad) ने 300 रन का आंकड़ा हासिल करने की उम्मीद भी जगा दी थी.

गुरुवार को भी अगर हैदराबाद (SRH) के बल्लेबाजों का जौहर चला तो कोई बड़ी बात नहीं कि एक बार फिर रिकॉर्ड्स का अंबार लग जाए. और चूंकि RCB की गेंदबाजी बहुत कमजोर है तो कुछ भी हो सकता है. RCB के गेंदबाजी डिपार्टमेंट का अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि उसका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज यश दयाल (Yash Dayal) सात विकेट से सूची में 24वें स्थान पर है.

आठ में से सात मैच गंवाकर तालिका में निचले स्थान पर काबिज RCB ने अपने पिछले पांच मैच में कम से कम 180 रन लुटाए हैं और पिछले दो मैच में प्रतिद्वंद्वी टीम ने उसके खिलाफ 200 से ज्यादा रन का स्कोर खड़ा किया है.

RCB के बल्लेबाजों ने अपनी गेंदबाजी की खामियों की भरपायी करने के लिए काफी मशक्कत की है. लेकिन संतुलन के मामले में इतनी कमजोर टीम के लिए हरफनमौला प्रदर्शन दिखाना असंभव ही दिखता है.

RCB ने बल्लेबाजी में शानदार जज्बा दिखाया लेकिन इसके बावजूद वे कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) से महज एक रन से हार गए . हालांकि RCB प्रबंधन उनके एकजुट बल्लेबाजी प्रयास से काफी संतुष्ट होगा. विराट कोहली (Virat Kohli) टूर्नामेंट में अब तक RCB के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज बने रहेंगे जिन्होंने 379 रन बनाकर ‘ओरेंज कैप’ अपने पास रखी हुई है.

कोहली के अलावा कुछ और खिलाड़ी भी शानदार फॉर्म में हैं जिसमें SRH के ट्रेविस हेड (Travis Head) शामिल हैं. हेड आक्रामक होकर बल्लेबाजी करते हैं और मिले हर मौके का फायदा उठाते हैं.

TRENDING NOW

अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने भी हेड के साथ अच्छी बल्लेबाजी दिखाई है और हेनरिच क्लासेन (Henrich Klaasen) ने भी इस सीजन में बल्ले से अच्छा योगदान दिया है. SRH की मजबूत बल्लेबाजी ने उनके गेंदबाजों और कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) का काम आसान कर दिया है. SRH सात मैच में 10 अंक लेकर तालिका में तीसरे स्थान पर बनी हुई है.