×

'धोनी की मैदान पर मौजूदगी से ही विरोधी टीम दबाव में आ जाती हैं'

दिल्‍ली के खिलाफ मैच में धोनी ने वायरल बुखार के बाद ठीक होकर वापसी की। उन्‍होंने 22 गेंद पर 44 रन की नाबाद पारी खेली।

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Updated on - May 2, 2019 12:39 PM IST

चेन्नई के बल्लेबाज सुरेश रैना का मानना है कि मैच में एम एस धोनी की मौजूदगी भर से विरोधी टीमों पर दबाव बन जाता है। ऐसे में धोनी के संन्यास लेने के बाद उनकी कमी पूरी करना मुश्किल होगा।

IPL 2019 Points Table

धोनी ने आईपीएल के मौजूदा सीजन में सत्र में बीमार होने के कारण चेन्नई के लिये दो मैच नहीं खेल पाए। मुंबई और हैदराबाद के खिलाफ इन दोनों मैचों में चेन्नई को हार का सामना करना पड़ा।

दिल्ली के खिलाफ बुधवार रात हुए मैच में धोनी ने 22 गेंद में नाबाद 44 रन बनाये जिसकी मदद से चेन्नई ने 80 रन से जीत दर्ज की। यह पूछने पर कि धोनी की गैर मौजूदगी में कप्तानी करना कितना मुश्किल था, रैना ने कहा ,‘‘ धोनी को बतौर कप्तान खोना कोई मसला नहीं है लेकिन बतौर बल्लेबाज उनके नहीं होने से मुश्किल होती है । हैदराबाद और मुंबई के खिलाफ यही हुआ।’’

पढ़ें:- जैसे धोनी ने मुझे स्टंप किया वो बिजली की तरह तेज था- श्रेयस अय्यर

TRENDING NOW

रैना ने कहा ,‘‘वह क्रीज पर होते हैं तो विरोधी टीमें वैसे ही दबाव में आ जाती है । वह नहीं होते हैं तो फर्क हम सभी ने देखा।’’ उन्होंने संकेत दिये के धोनी के नहीं रहने पर वह कप्तानी की बागडोर संभाल सकते हैं। रैना ने कहा ,‘‘पिछले कुछ साल में बतौर बल्लेबाज और टीम मेंटर के रूप में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है। उनके संन्यास लेने पर शायद मैं कप्तानी कर सकता हूं लेकिन जब तक वह चाहें चेन्नई के लिये खेलते रहेंगे। आप उन्हें और चेन्नई को जानते हैं।’’