×

सुरेश रैना की गाड़ी का टायर फटा, बाल बाल बचे

यूपी के इटावा के पास हुआ हादसा

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - September 12, 2017 3:14 PM IST

A post shared by Suresh Raina (@sureshraina3) on

टीम इंडिया के खिलाड़ी सुरेश रैना हाल ही में एक हादसे का शिकार होने से बच गए। दरअसल उत्तर प्रदेश के इटावा के नजदीक रैना की गाड़ी का टायर फट गया, जिससे बड़ा हादसा हो सकता था लेकिन रैना को कोई चोट नहीं आई। यूपी पुलिस के मुताबिक रैना की एसयूवी रैंज रोवर का एक टायर इटावा की फ्रेंड्स कॉलोनी के पास फट गया। पुलिस ने बताया कि कार काफी तेज रफ्तार से चल रही थी जब टायर फटा, ऐसे में बड़ा हादसा हो सकता था।

बता दें कि रैना कल से शुरू होने वाले दिलीप ट्रॉफी मैच के लिए गाजियाबाद से कानपुर जा रहे थे। इंडिया ब्लू के कप्तान रैना कल कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में इंडिया रेड के खिलाफ लीग का दूसरा मैच खेलेंगे। रैना की गाड़ी में अतिरिक्त टायर भी नहीं था इसलिए हादसे के बाद वह काफी देर तक परेशान खड़े रहे। बाद में स्थानीय लोगों ने पुलिस को खबर थी जिसके बाद पुलिस ने रैना के लिए दूसरी गाड़ी का इंतजाम किया और रैना कानपुर पहुंच सके। [ये भी पढ़ें: टीम इंडिया में नहीं मिला मौका, अब आयरलैंड के लिए टेस्ट डेब्यू करेगा ये खिलाड़ी]

Gearing up for the match! Looking forward to #IndiaBluevsIndiaRed match tomorrow at #DuleepTrophy!

A post shared by Suresh Raina (@sureshraina3) on

TRENDING NOW

डीएसपी राजेश कुमार सिंह के मुताबिक हादसा करीबन रात 2 बजे हुआ। डीएसी सिंह ने बताया कि रैना को हादसे में कोई चोट नहीं आई है, वो बिल्कुल ठीक हैं। रैना कल का मैच खेलने के लिए पूरी तरह फिट हैं, उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से जिम में एक्सरसाइज करते हुए कई वीडियो भी डाले हैं।