×

lPL 2018: विराट कोहली को पछाड़ सुरेश रैना फिर बने आईपीएल में सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी

रैना और अंबाती रायडू की इनिंग की मदद से चेन्‍नई ने हैदराबाद को जीत के लिए दिया 183 रनों का लक्ष्‍य

user-circle cricketcountry.com Written by Sandeep Gupta
Last Published on - April 22, 2018 5:59 PM IST

सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के बीच खेले जा रहे आईपीएल 2018 के 20वें मुकाबले में चेन्‍नई की टीम के प्रमुख बल्‍लेबाजों में से एक सुरेश रैना ने रविवार को एक नया कीर्तिमान अपने नाम किया। वो आईपीएल में सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। रैना ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्‍तान विराट कोहली को पछाड़ते हुए आईपीएल 2450वां रन बनाया।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/ipl-2018-watch-dinesh-karthik-talks-about-kkrs-preparation-in-different-mood-704410″][/link-to-post]

इस मैच में रैना ने 43 गेंदों पर नाबाद 54 रनों की पारी खेली। जिसमें उन्‍होंने पांच चौके और दो छक्‍के लगाए। रैना और अंबाती रायडू की बड़ी पारियों की मदद से चेन्‍नई ने हैदराबाद को जीत के लिए 20 ओवरों में 183 रनों का लक्ष्‍य दिया है। उन्‍होंने अबतक खेले आईपीएल के 165 मैचों में अपने 4651 रन पूरे कर लिए हैं। विराट कोहली ने आईपीएल में 154 मैच खेलकर 4649 रन बनाए हैं। रैना ने अपने आईपीएल करियर में 415 चौके और 176 छक्‍के लगाए हैं।

TRENDING NOW

सुरेश रैना बीते कुछ दिनों से चोट से परेशान थे। जिसके कारण उन्‍हें सीएसके के कई मैचों में बाहर भी बैठना पड़ा था। 20 अप्रैल को राजस्‍थान रॉयल्‍स के खिलाफ खेले गए मैच में उन्‍होंने चोट के बाद टीम में वापसी की। आते ही उस मैच में उन्‍होंने टीम के लिए 46 रन की अहम पारी खेली। जिसकी मदद से उनकी टीम ये मैच 64 रनों से जीतने में कामयाब रही।