×

मिस्टर आईपीएल सुरेश रैना ने इंडियन प्रीमियर लीग और घरेलू क्रिकेट को कहा अलविदा

IPL 2023 – Suresh Raina IPL Retirement News: मिस्टर आईपीएल कहे जाने वाले सुरेश रैना ने इंडियन प्रीमियर लीग को अलविदा कह दिया है। इसके साथ ही उन्होंने फैसला किया है कि वह घरेलू क्रिकेट भी नहीं खेलेंगे। रैना ने खुद इस बात का ऐलान सोशल मीडिया पर किया है। रैना के मुताबिक उन्होंने उत्तर...

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - September 6, 2022 1:17 PM IST

IPL 2023 – Suresh Raina IPL Retirement News: मिस्टर आईपीएल कहे जाने वाले सुरेश रैना ने इंडियन प्रीमियर लीग को अलविदा कह दिया है। इसके साथ ही उन्होंने फैसला किया है कि वह घरेलू क्रिकेट भी नहीं खेलेंगे। रैना ने खुद इस बात का ऐलान सोशल मीडिया पर किया है। रैना के मुताबिक उन्होंने उत्तर प्रदेश क्रिकेट असोसिएशन और बीसीसीआई को इस बात की जानकारी दे दी है। रैना अब कई विदेशी टी20 लीग के लिए खेलने की बात कर रहे हैं।

अपने देश और प्रदेश उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करना वाकई बहुत सम्मान की बात है। मैं क्रिकेट के हर प्रारूप से संन्यास का ऐलान करता हूं।

TRENDING NOW

नहीं मिला था खरीदार
सुरेश रैना ने महेंद्र सिंह धोनी के साथ ही 15 अगस्त 2020 को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा था। खबर है कि रैना अब दुनियाभर की टी20 लीग में खेलना चाहते हैं। बीते सीजन में महानीलामी से पहले रैना को उनकी टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने रिलीज कर दिया था। चेन्नई सुपर किंग्स ने रैना पर बोली भी नहीं लगाई थी। उसके बीते सीजन में रैना का फॉर्म बहुत खराब रहा था। शॉर्ट पिच गेंदों के सामना रैना काफी संघर्ष करते दिखे थे।