×

सुरेश रैना ने लॉन्च की गुजरात लॉयंस की जर्सी

पहली बार आईपीएल का हिस्सा बन रही गुजरात लॉयंस ने हीथ स्ट्रीक को गेंदबाजी कोच चुना

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - February 20, 2016 5:18 PM IST

गुजरात लॉयंस के कप्तान सुरेश रैना ने टीम के मालिक केशव बंसल के साथ जर्सी लॉन्च किया © Gujarat Lions Twitter handle
गुजरात लॉयंस के कप्तान सुरेश रैना ने टीम के मालिक केशव बंसल के साथ जर्सी लॉन्च किया © Gujarat Lions Twitter handle

इंडियन प्रीमियर लीग-9 में पहली बार हिस्सा लेने वाली गुजरात लॉयंस टीम की जर्सी लॉन्च कर दी गई। भारत के स्टार बल्लेबाज और गुजरात टीम के कप्तान सुरेश रैना ने टीम के मालिक केशव बंसल के साथ टीम की जर्सी को लॉन्च किया। जर्सी मुख्य रूप से लाल रंग की है जिसके कॉलर और छाती वाले हिस्सो पर नीले रंग की पट्टी है। गुजराज लॉयंस इस बार राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स के साथ टूर्नामेंट में पहली बार हिस्सा लेगी। इन दोनों टीमों को चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बैन होने के बाद टूर्नामेंट में हिस्सा लेने का मौका मिला। दोनों ही टीमें अपने पहले आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करना चाहेगी। ALSO READ:  IPL-9: सबसे मजबूत बैटिंग लाइन-अप के साथ टूर्नामेंट की फेवरेट रॉयल चैलेंजर बैंगलोर

पहली बार आईपीएल का हिस्सा बनी गुजरात लॉयंस ने हाल ही में जिंबाब्वे के पूर्व तेज गेंदबाज हीथ स्ट्रीक को टीम के गेंदबाजी कोच के रूप में चुना है। सुरेश रैना की कप्तानी वाली इस टीम के मुख्य कोच की भूमिका टी20 स्पेशलिस्ट ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ब्रैड हाज निभा रहे हैं। हीथ स्ट्रीक मौजूदा वक्त में बांग्लादेश टीम के गेंदबाजी कोच की भूमिका निभा रहे हैं। ALSO READ: IPL 2016: राईजिंग पुणे सुपरजाइंट्स पर होगा चेन्नई सुपर किंग्स का रूतबा हासिल करने का दवाब

हाल ही में क्रिकेटकंट्री को दिये एक इंटरव्यू में टीम के मालिक केशव बंसल ने कहा था कि मैं पूरी तरह से संतुष्ट हूं। हमने सबसे अच्छे और बड़े खिलाड़ियों को टीम में चुना है। ये बड़े नाम है क्योंकि इन्होने शानदार प्रदर्शन किया है। मुझे लगता है कि हमने उन्हे सही दाम पर खरीदा है जो कि बहुत महत्वपूर्ण है। सुरेश रैना और ब्रैड हाज टीम की हर योजना का हिस्सा रहे हैं और ज्यादातर फैसले उन्होने ही लिये हैं और शानदार काम कर रहे हैं, इसलिये मैं दोनों को आभार व्यक्त करना चाहूंगा।

TRENDING NOW

गुजरात ने पहले चरण में सुरेश रैना, रविन्द्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, ब्रैंडन मैकुलम, और जेम्स फॉकनर को टीम में शामिल किया। इसके अलावा 2016 की नीलामी के दौरान गुजरात ने एरन फिंच, डेल स्टेन, प्रवीण कुमार, ड्वेन स्मिथ जैसे खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया।