×

सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट में नहीं खेलेंगे सुरेश रैना

सुरेश रैना ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ टी20I से भारतीय टीम में वापसी की थी

user-circle cricketcountry.com Written by Manoj Shukla
Last Published on - February 14, 2017 5:10 PM IST

सुरेश रैना ©Getty Images
सुरेश रैना ©Getty Images

हाल ही में टी20I में शानदार प्रदर्शन करने वाले सुरेश रैना सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट में नहीं खेलेंगे। अभी उनके टूर्नामेंट से हटने का कारण साफ नहीं हुआ है। सुरेश रैना ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ टी20I से भारतीय टीम में वापसी की थी। सैयद मुश्ताक अली टी20 लीग में रैना को सेंट्रल जोन का कप्तान घोषित किया गया था और नमन ओझा भी उनकी टीम का हिस्सा थे। लेकिन रैना ने अब लीग से हटने का फैसला किया है। रैना के हटने के बाद अब ओझा टीम की कमान संभालेंगे। भारतीय टीम को चैंपियंस ट्रॉफी से पहले कोई भी सीमित ओवरों की क्रिकेट नहीं खेलनी है। ऐसे में रैना के फैसले ने सभी को हैरानी में डाल दिया है। ये भी पढ़ें: विराट कोहली और स्टीवन स्मिथ के बीच होगी श्रेष्ठता साबित करने की जंग

TRENDING NOW

आपको बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारतीय टीम को सिर्फ विजय हजारे ट्रॉफी और आईपीएल ही खेलना है। ऐसे में इन दोनों टूर्नामेंट के अलावा रैना के पास खुद को साबित करने का कोई और मौका नहीं होगा। रैना को अगर चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम में अपना दावा मजबूत करना है, तो उन्हें अब विजय हजारे ट्रॉफी और आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन करना होगा। आपको बता दें कि भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी की गत विजेता है और इस बार वह अपने खिताब को बचाने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। रैना ने इंग्लैंड के खिलाफ टी20I सीरीज में बेहतरीन बल्लेबाजी की थी और फॉर्म में होने के संकेत दिए थे। रैना ने 34, 7 और 63 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी। लेकिन रैना ने अब सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी से नाम वापस लेकर सभी को हौरानी में जरूर डाल दिया है।