×

Ranji Trophy: रणजी में भी सूर्या का फ्लॉप शो, अजिंक्य रहाणे- शिवम दुबे ने भी किया निराश

हरियाणा के खिलाफ मैच में मुंबई की टीम पहली पारी में संकट में नजर आ रही है. अजिंक्य रहाणे (31 रन), शिवम दुबे (28 रन) और शार्दुल ठाकुर (15 रन) भी बड़ी पारी नहीं खेल सके.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - February 8, 2025 12:54 PM IST

Mumbai vs Haryana: टीम इंडिया के टी-20 टीम के कप्तान सूर्य कुमार यादव का खराब फॉर्म जारी है. इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज के बाद रणजी ट्रॉफी में भी सूर्या का बल्ला खामोश रहा. हरियाणा के खिलाफ मुंबई की तरफ से खेलते हुए सूर्य कुमार यादव सिर्फ पांच गेंदों का ही सामना कर सके और नौ रन की पारी खेलकर पवेलियन लौट गए. सूर्य कुमार यादव के अलावा अजिंक्य रहाणे और शिवम दुबे भी बड़ी पारी नहीं खेल सके.

रणजी के तीसरे क्वार्टर फाइनल मैच में शनिवार से मुंबई और हरियाणा की टीम आमने-सामने हुई. इस मैच में मुंबई की टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला लिया, मगर हरियाणा के गेंदबाजों के आगे मुंबई का टॉप ऑर्डर पूरी तरह बिखर गया. सूर्य कुमार यादव पर सभी की नजरें थी, मगर सूर्या ने निराश किया. सूर्या ने पांच गेंदों का सामना किया और दो चौके के साथ नौ रन बनाए और सुमित कुमार की गेंद पर बोल्ड हो गए.

TRENDING NOW

मुंबई की पहली पारी लड़खड़ाई

सूर्य कुमार यादव के अलावा अजिंक्य रहाणे और शिवम दुबे ने भी निराश किया. अजिंक्य रहाणे ने 31 रन बनाए, वहीं शिवम दुबे ने 28 रन की पारी खेली. शार्दुल ठाकुर भी 15 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. खबर लिखे जाने तक मुंबई की टीम ने 113 रन के स्कोर पर सात विकेट गंवा दिए हैं.