×

सूर्य कुमार यादव- तिलक वर्मा की तूफानी पारी, भारत ने वेस्टइंडीज को सात विकेट से हराया

वेस्टइंडीज ने भारत के सामने जीत के लिए 160 रन का लक्ष्य रखा था, भारत ने 17.5 ओवर में लक्ष्य को तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - August 9, 2023 12:00 AM IST

सूर्य कुमार यादव (44 गेंद में 83 रन) और तिलक वर्मा (37 गेंद में नाबाद 49 रन) की तूफानी पारी से भारत ने वेस्टइंडीज को तीसरे टी-20 मैच में सात विकेट से हरा दिया है. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने टी-20 सीरीज में वापसी की है. वेस्टइंडीज ने भारत के सामने जीत के लिए 160 रन का लक्ष्य रखा था, भारतीय टीम ने लक्ष्य को 17.5 ओवर में लक्ष्य को हासिल कर लिया. पांच मैचों की सीरीज में वेस्टइंडीज अब 2-1 से आगे है. सीरीज का चौथा मैच 12 अगस्त को खेला जाएगा.

टॉस जीतकर वेस्टइंडीज का बल्लेबाजी का फैसला

वेस्टइंडीज के ओपनर कायले मेयर्स और ब्रैंडन किंग के बीच 55 रन की ओपनिंग साझेदारी हुई, कायले मेयर्स 20 गेंद में 25 रन बनाकर अक्षर पटेल की गेंद पर अर्शदीप सिंह को कैच द बैठे. जॉनसन चार्ल्स फिर फ्लॉप रहे और 12 रन बनाकर कुलदीप यादव की गेंद पर एलबीडब्लयू हो गए. अंपायर ने चार्ल्स को नॉट आउट दिया था, मगर भारत ने इस फैसले को रिव्यू किया और अंपायर को अपना फैसला बदलना पड़ा. ब्रैंडन किंग 42 रन (42 गेंद) कुलदीप यादव का दूसरा शिकार बने. निकोलस पूरन ने 12 गेंद में 20 रन की पारी खेली और कुलदीप यादव का तीसरा शिकार बने.

रोवमेन पॉवेल ने वेस्टइंडीज का स्कोर 150 के पार पहुंचाया

हेटमायर (09 रन) मुकेश कुमार का शिकार बने. आखिरी के ओवरो में कप्तान रोवमेन पॉवेल ने तेजी से रन बनाए, जिससे वेस्टइंडीज की टीम ने 150 रन का आंकड़ा पार किया. रोवमेन पॉवेल ने 19 गेंद में नाबाद 40 रन (एक चौका, तीन छक्के) बनाए. वेस्टइंडीज ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 159 रन बनाए.

डेब्यू मैच में फ्लॉप रहे यशस्वी, गिल ने फिर किया निराश

टी-20 में इस मैच से डेब्यू कर रहे यशस्वी जायसवाल सिर्फ 01 रन बनाकर पहले ही ओवर में पवेलियन लौट गए. वहीं शुभमन गिल का बल्ला एक बार फिर खामोश रहा. वेस्टइंडीज के खिलाफ जारी टी-20 सीरीज में लगातार वह तीसरी बार दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके और सिर्फ छह रन बनाकर आउट हो गए.

TRENDING NOW

सूर्य कुमार यादव फॉर्म में लौटे, तिलक वर्मा ने फिर दिखाया कमाल

सूर्य कुमार यादव इस मैच से फॉर्म में लौटे और तूफानी पारी खेली. उन्होंने सिर्फ 23 गेंद में अपना शतक पूरा किया. सूर्य कुमार यादव ने 44 गेंद में 83 रन की पारी खेली. अपनी पारी में उन्होंने 10 चौका और चार छक्के लगाए. सूर्य कुमार यादव और तिलक वर्मा के बीच 87 रन की साझेदारी हुई. तिलक वर्मा ने 37 गेंद में नाबाद 49 रन (चार चौका, एक छक्का) बनाए. तिलक वर्मा ने टी-20 सीरीज के तीनों मैच में शानदार प्रदर्शन किया है. हार्दिक पांड्या 15 गेंद में 20 बनाकर (01 चौका, 01 छक्का) नाबाद रहे. भारतीय टीम ने 17.5 ओवर में मैच को अपने नाम कर लिया.