×

IND vs WI: सूर्यकुमार ने ठोका 15वां अर्धशतक, बारिश ने रोका मैच

सूर्या के पचासे की मदद से भारत ने 15.5 ओवर में 4 विकेट खोकर 121 रन स्कोरबोर्ड पर लगा दिए हैं. इस बीच बारिश ने मैच में व्यवधान डाल दिया है.

user-circle cricketcountry.com Written by Vanson Soral
Last Updated on - August 13, 2023 10:39 PM IST

भारतीय कप्तान हार्दिक पंड्या ने रविवार को यहां वेस्टइंडीज के खिलाफ पांचवें और निर्णायक T20I में टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पांच मैचों की सीरीज अभी 2-2 की बराबरी पर है. भारतीय टीम ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया जबकि वेस्टइंडीज ने रोस्टन चेज और अल्जारी जोसफ को ओडियन स्मिथ और ओबेद मैकॉय की जगह टीम में जगह दी.

भारतीय टीम का आगाज बेहद खराब रहा. यशस्वी जायसवाल 5 और शुभमन गिल 9 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इसके बाद तिलक वर्मा ने संभलकर खेलना शुरू किया लेकिन वो भी 27 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट गए. इसके बाद सूर्यकुमार ने मोर्चा संभाला और पारी को आगे बढ़ाते हुए शानदार अर्धशतक जड़ दिया. इस तरह सूर्या के नाम अब 50 T20I पारियों में 15 अर्धशतक हो गए हैं. वह 3 शतक भी लगा चुके हैं.

सूर्या के पचासे की मदद से भारत ने 15.5 ओवर में 4 विकेट खोकर 121 रन स्कोरबोर्ड पर लगा दिए हैं. इस बीच बारिश ने मैच में व्यवधान डाल दिया लेकिन मैच जल्द ही दोबारा शुरू हो गया. हालांकि इसके बाद सूर्या ज्यादा देर नहीं टिक सके और 61 रन के स्कोर पर होल्डर का शिकार हो गए.

इस पारी की मदद से सूर्यकुमार एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने में सफल रहे. दरअसल, सूर्या एक साल में तीसरी बार 1000 से ज्यादा T20 रन बनाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. सूर्या ने 2019, 2022 और अब 2023 में ये कारनामा किया है. इससे पहले केएल राहुल ने 2019, 2020 और 2022 में ये कमाल किया था.

वेस्टइंडीज (प्लेइंग इलेवन): ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, शाई होप, निकोलस पूरन (W), रोवमैन पॉवेल (C), शिमरोन हेटमायर, जेसन होल्डर, रोस्टन चेज़, रोमारियो शेफर्ड, अकील होसेन, अल्ज़ारी जोसेफ

भारत (प्लेइंग इलेवन): यशस्वी जयसवाल, शुबमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), संजू सैमसन (W), अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, मुकेश कुमार

TRENDING NOW