×

VIDEO: जब मैदान सुखाने वाली गाड़ी में जा बैठे सूर्यकुमार यादव, फिर हुआ कुछ ऐसा

बारिश थमने के बाद जब ग्राउंड्समैन मैदान को सुखाने में जुटे थे तो सूर्यकुमार यादव मैदान से पानी निकालने वाली सुपर-सोपर गाड़ी में बैठे नजर आए।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - November 27, 2022 2:16 PM IST

भारत और न्यूजीलैंड के बीच सेडॉन पार्क में रविवार को खेला जाने वाला दूसरा वनडे बारिश के कारण रद्द हो गया। बारिश के कारण सिर्फ 12.5 ओवर का खेल ही हो सका। न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी और भारत को बल्लेबाजी के लिए मैदान में भेजा। अभी 4.5 ओवर ही हुए थे कि बारिश ने मैदान पर दस्तक दे दी। इसके बाद 4 घंटे तक मैच शुरु नहीं हो पाया और मैच 29-29 ओवर का कर दिया गया। इसके बाद जैसे ही 12.5 ओवर फेंके गए तभी बारिश के चलते एक बार फिर मैच को रोक दिया गया।

बारिश थमने के बाद जब ग्राउंड्समैन मैदान को सुखाने में जुटे थे तो सूर्यकुमार यादव मैदान से पानी निकालने वाली सुपर-सोपर गाड़ी में बैठे नजर आए। इस दौरान सूर्या को ड्राईवर से बातचीत करते देखा गया। इस वीडियो को देखकर साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि सूर्या मैदान पर बल्लेबाजी के लिए किस कदर बेसब्र हो रहे हैं।

सूर्या के इस मजेदार वीडियो को न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘सेड्डन पार्क के ग्राउंड स्टाफ की मदद करते हुए सूर्यकुमार यादव।’

 

 

TRENDING NOW

वीडियो के आखिर में देखा जा सकता है कि एक ग्राउंडमैन सूर्यकुमार यादव को एक स्टिक जैसी चीज दे रहा है। बता दें, सूर्यकुमार इस मैच में 25 गेंदों पर 34 रन बनाकर नाबाद रहे। इस पारी में उन्होंने 3 छक्के और 2 चौके लगाए।