×

Ahmedabad Plane Crash: क्रिकेट जगत में शोक की लहर, सूर्या से लेकर हरभजन तक हर कोई स्तब्ध

अहमदाबाद में हुए प्लेन क्रैश हादसे के बाद क्रिकेट जगत में भी शोक की लहर है. सूर्यकुमार यादव से लेकर हरभजन सिंह हर कोई इस हादसे से स्तब्ध है.

user-circle cricketcountry.com Written by Saurav Kumar
Last Updated on - June 12, 2025 6:56 PM IST

Cricketers on Ahmedabad Plane Crash: 12 जून की दोपहर को अहमदाबाद में एक बड़ा विमान हादसा हुआ. दरअसल, एयर इंडिया का विमान जो अहमदाबाद से लंदन के लिए रवाना हो रहा था वह उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही क्रैश हो गया.

इस विमान पर कुल 242 यात्री सवार थे. जिसमें कई विदेशी यात्री भी शामिल थे. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस भयावह घटना में सैकड़ों लोगों की जान जाने की खबर सामने आई है. वहीं हादसे के कई भयावह फोटो और वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. अहमदाबाद के इस प्लेन क्रैश हादसे ने हर किसी को चौंका दिया है. क्रिकेट जगत में भी इस घटना की जानकारी सामने आने के बाद शोक का माहौल है.

सूर्या से लेकर हरभजन हर कोई स्तब्ध

अहमदाबाद प्लेन क्रैश घटना की जानकारी सामने आने के बाद क्रिकेट जगत के कई बड़े सितारे स्तब्ध हैं. भारत के कई बड़े खिलाड़ियों ने इस घटना पर अपनी संवेदना व्यक्त की है. किसी भी खिलाड़ी को यह यकीन नहीं हो रहा है कि इतना बड़ा हादसा हो गया है जिसमें सैकड़ों लोगों की जान चली गई है. तमाम क्रिकेटर यही दुआ कर रहे हैं कि घायल यात्री और लोग जल्द से जल्द ठीक हो जाए. अहमदाबाद से लंदन रवाना हो रहे एयर इंडिया के इस विमान में 230 यात्री, 2 पायलट और 10 क्रू मेंबर सवार थे. मृतकों की संख्या में और इजाफा होने की संभावना व्यक्त की जा रही है. इस पीड़ादायक हादसे पर तमाम स्टार क्रिकेटरों ने क्या कहा है यहां हम आपको उनके रिएक्शन के बारे में बताएंगे.

भारत के पूर्व फिरकी गेंदबाज हरभजन सिंह ने घटना पर कहा, ‘अहमदाबाद में एयर इंडिया विमान दुर्घटना के दुखद समाचार से मैं बहुत स्तब्ध और व्यथित हूं. मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं सभी पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं जो इस असहनीय दर्द और क्षति को सहन कर रहे हैं. ऐसे पल में, शब्द काफी कम पड़ जाते हैं, लेकिन मुझे उम्मीद है कि प्रभावित लोगों को शक्ति, साहस और समर्थन मिलेगा. इस त्रासदी से प्रभावित सभी लोगों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं.’

युवराज सिंह ने कहा, ‘अहमदाबाद में एयर इंडिया विमान दुर्घटना की काफी दुखद खबर मिली. प्रभावित यात्रियों, चालक दल और परिवारों के प्रति संवेदना और प्रार्थना. ईश्वर उन्हें इस कठिन समय में शक्ति प्रदान करे.’

सूर्यकुमार यादव ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर घटना को लेकर लिखा, ‘एयर इंडिया की अहमदाबाद-लंदन फ्लाइट के दुखद विमान हादसे के बारे में सुनकर स्तब्ध हूं. जिनकी जानें गईं, उन सभी के लिए मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं. प्रभावित क्षेत्र में रह रहे हर व्यक्ति की सुरक्षा की कामना करता हूं.’

इरफान पठान ने विमान क्रैश हादसे पर कहा, ‘आज अहमदाबाद में एयर इंडिया विमान दुर्घटना से स्तब्ध हो गया हूं. यात्रियों, क्रू मेंबर्स और उनके परिवारों के लिए प्रार्थना करता हूं.’

युसुफ पठान ने लिखा, ‘अहमदाबाद-लंदन फ्लाइट की दुर्घटना के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ. सभी यात्रियों और चालक दल की सुरक्षा के लिए प्रार्थना करता हूं.’

अहमदाबाद प्लेन क्रैश घटना पर आकाश चोपड़ा ने भी एक्स के जरिए अपने दुख को व्यक्त किया है.