×

दलीप ट्रॉफी के शुरुआती दौर के मुकाबले से बाहर हुए सूर्य कुमार यादव

सूर्यकुमार को पांच से आठ सितंबर तक अनंतपुर में भारत डी के खिलाफ भारत सी के लिये खेलना है, वह बेंगलुरू में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी जायेंगे.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Published: Sep 02, 2024, 07:10 PM (IST)
Edited: Sep 02, 2024, 07:10 PM (IST)

मुंबई. भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव दाहिने हाथ में लगी चोट के कारण पांच सितंबर से शुरू हो रही दलीप ट्रॉफी के पहले दौर के मैच नहीं खेल सकेंगे. सूर्यकुमार ने कोयंबटूर में तमिलनाडु क्रिकेट संघ एकादश के खिलाफ मुंबई के लिये बुची बाबू आमंत्रण टूर्नामेंट खेला था, वह चोट के कारण आखिरी दिन नहीं खेल सके.

सूर्यकुमार को पांच से आठ सितंबर तक अनंतपुर में भारत डी के खिलाफ भारत सी के लिये खेलना है, वह बेंगलुरू में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी जायेंगे. भारत ए और भारत बी का मैच बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर खेला जाएगा.

एनसीए पहुंचे सूर्य कुमार यादव

सूर्यकुमार, जिनकी दलीप ट्रॉफी प्रतियोगिता के लिए अनुपलब्धता की पुष्टि बीसीसीआई के सूत्रों ने की थी, 5-8 सितंबर तक अनंतपुर में इंडिया सी के लिए इंडिया डी के खिलाफ पहले दौर के मुकाबले में खेलने वाले थे, उन्होंने बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में रिपोर्ट की है. दलीप ट्रॉफी प्रतियोगिता 19 सितंबर से चेन्नई में शुरू होने वाली बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू मैदान पर दो टेस्ट मैचों की सीरीज में चयन के लिए दावेदारी कर रहे भारतीय खिलाड़ियों के लिए एक अवसर के रूप में काम करेगी.

TRENDING NOW

दलीप ट्रॉफी में विराट कोहली, रोहित शर्मा, रविंद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह को छोड़कर भारत के सभी खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. मोहम्मद सिराज और उमरान मलिक चोट की वजह से सीरीज से बाहर हो गए हैं.