×

IPL 2023: LSG ने जयदेव उनादकट के रिप्लेसमेंट का किया ऐलान, 20 साल के युवा खिलाड़ी को मिली जगह

जयदेव उनादकट कंधे में चोट की वजह से आईपीएल 2023 से बाहर हो गए हैं, वह ट्रेनिंग के दौरान कंधे की साइड से गिर गए थे, जिसके बाद वह पूरे सीजन से बाहर हो गए.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - May 18, 2023 7:45 PM IST

लखनऊ सुपरजायंट्स ने चोटिल जयदेव उनादकट के रिप्लेसमेंट का गुरुवार को ऐलान कर दिया. जयदेव उनादकट की जगह 20 साल के युवा खिलाड़ी सूर्यांश शेडगे को मौका दिया है, अंडर-19 क्रिकेट में उनके अच्छे प्रदर्शन को देखते हुए लखनऊ ने इस खिलाड़ी को मौका दिया है.

सूर्यांश शेडगे को 20 लाख के बेस प्राइस में टीम के साथ जोड़ा गया है. दाहिने हाथ के बल्लेबाज सूर्यांश ने साल 2019 में मुंबई के लिए घरेलू क्रिकेट में डेब्यू किया था. बीस वर्ष के शेडगे पिछले सत्र में मुंबई की 17 सदस्यीय रणजी टीम में थे, वह आठ मैचों में 184 रन बनाने के साथ 12 विकेट भी लिये हैं.

कंधे में चोट की वजह से उनादकट बाहर: 

जयदेव उनादकट कंधे में चोट की वजह से आईपीएल 2023 से बाहर हो गए हैं, वह ट्रेनिंग के दौरान कंधे की साइड से गिर गए थे, जिसके बाद वह पूरे सीजन से बाहर हो गए.

प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है लखनऊ की टीम:

TRENDING NOW

लखनऊ सुपरजायंट्स की टीम आईपीएल 2023 के प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है. लखनऊ सुपरजांयट्स 15 अंक के साथ प्वॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर है. लखनऊ का अगला मुकाबला शनिवार को कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ होना है, अगर लखनऊ यह मुकाबला जीतती है तो वह प्लेऑफ के लिए आसानी से क्वालीफाई कर जाएगी.