×

भारतीय महिला विकेटकीपर बोलीं-सचिन तेंदुलकर के संन्यास के बाद IPL देखना छोड़ दिया

महिला टीम में वापसी की राह देख रहीं सुषमा वर्मा ने बताया कि वो हाल में संन्यास लेने वाले महेंद्र सिंह धोनी की भी बड़ी प्रशंसक हैं

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - August 25, 2020 5:12 PM IST

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की विकेटकीपर बल्लेबाज सुषमा वर्मा (Sushma Verma) का कहना है  कि दिग्गज सचिन तेंदुलकर(Sachin Tendulkar) के संन्यास के बाद  से उन्होंने इंडियन प्रीमियर (IPL)देखना छोड़ दिया. 27 वर्षीय सुषमा का कहना है कि कभी वह मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की बहुत बड़ी फैन हुआ करती थीं.

बकौल सुषमा, ‘ मैं अब ज्यादा आईपीएल नहीं देखती हूं. जब सचिन मुंबई इंडियंस के लिए खेला करते थे, तब मैं देखा करती थी.’ सुषमा को टेस्ट क्रिकेट देखना पसंद है. सचिन की बहुत बड़ी  प्रशंसक हिमाचल प्रदेश की रहने वाली सुषमा अपने हीरो को बल्लेबाजी करते हुए देखने के लिए धर्मशाला पहुंची थीं, लेकिन वो वहां से निराश होकर लौटीं.

‘मैं सचिन तेंदुलकर को काफी मानती हूं’

सुषमा ने उस समय को याद करत हुए कहा, ‘मैं सचिन तेंदुलकर को काफी मानती हूं. एक बार मैं मुंबई इंडियंस का मैच देखने के लिए धर्मशाला पहुंची थी और मैं उम्मीद कर रही थी कि सचिन खेलेंगे, लेकिन वो नहीं खेले. तब से मैंने फैसला कर लिया कि दोबारा आईपीएल नहीं देखूंगी.’

टीम इंडिया में वापसी की राह देख रहीं  सुषमा ने बताया कि वो हाल में संन्यास लेने वाले महेंद्र सिंह धोनी (Mahender Singh Dhoni) की भी बड़ी प्रशंसक हैं. उन्होंने वो किस्सा याद किया जब उन्हें भारत के महानतम कप्तानों में से एक से मिलने का मौका मिला था.

‘धोनी की बल्लेबाजी शैली पसंद है’

TRENDING NOW

एक टेस्ट, 38 वनडे और 19 टी20 मैच खेल चुकीं सुषमा ने कहा, ‘मैं धोनी से पूरी टीम के साथ मिली थी. मैंने अपना परिचय दिया कि मैं भी विकेटकीपर हूं. उन्होंने मुझसे कहा कि अच्छा काम जारी रखो. मुझे उनकी बल्लेबाजी की शैली काफी पसंद है, वो महान भारतीय कप्तान रहे हैं.