×

पीयूष चावला, अक्षर पटेल का शानदार प्रदर्शन, गुजरात को मिली 13 रन से जीत

सैयद मुश्‍ताक अली ट्रॉफी 2019 की गुरुवार से शुरुआत हो गई है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - February 21, 2019 4:50 PM IST

सैयद मुश्‍ताक अली ट्रॉफी ट्रॉफी 2019 (Syed Mushtaq Ali Trophy 2019) का आगाज गुरुवार को हो गया। ग्रुप बी के मुकाबले में अक्षर पटेल की शानदार पारी और गेंदबाजी में पीयूष चावला के ऑलराउंड प्रदर्शन की मदद से गुजरात ने मेघालय को 13 रनों से मात दी। गुजरात ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए 146/8 रन बनाए। लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी मेघालय की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 133 रन ही बना सकी।

पढ़ें: पाकिस्‍तान के साथ द्विपक्षीय सीरीज संभव नहीं: राजीव शुक्‍ला

मेघालय ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। गुजरात ने पहले ही ओवर में प्रियांक पांचाल 0(1) का विकेट सस्‍ते में खो दिया। तीसरे नंबर के खिलाड़ी उर्विल पटेल 21(13) और चौथे नंबर पर खेलने आए चिराग गांधी 1(8) भी टीम के लिए कुछ खास योगदान नहीं दे पाए।

गुजरात ने महज 30 रन पर अपने तीन विकेट गंवा दिए। जिसके बाद मैदान पर आए अक्षर पटेल ने 37 गेंद पर 48 रन की अहम पारी खेली। अक्षर पटेल ने 129.73 की स्‍ट्राइकरेट से रन बनाते हुए छह चौके और एक छक्‍का लगाया। अंत में पीयूष चावल ने भी बल्‍ले से 20 रन का अहम योगदान देकर टीम के स्‍कोर को 148/8 तक पहुंचाया।

पढ़ें: ICC का फैसला, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड भरेगा बीसीसीआई का हर्जाना

TRENDING NOW

लक्ष्‍य का पीछा करने के दौरान मेघालय की स्थिति गुजरात से बेहतर रही। कप्‍तान पुनीत बिष्‍ट ने छह चौकों और दो छक्‍कों की मदद से 34 गेंद पर 56 रन की पारी खेली। 77 रन पर मेघालय ने चार विकेट गंवाए थे। जिसके बाद मध्‍यक्रम के बल्‍लेबाज पूरी तरह से फ्लॉप रहे। छह खिलाड़ी दो अंकों में रन तक नहीं बना पाए। पीयूष चावला की फिरकी के जाल में मेघालय के तीन बल्‍लेबाज फंसे। तेजस पटेल ने भी दो विकेट निकाले।