×

पुजारा का शतक बेकार, रेलवे ने सौराष्‍ट्र को 5 विकेट से दी मात

इस जीत से रेलवे को पूरे 4 अंक मिले।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - February 21, 2019 7:36 PM IST

भारतीय टेस्‍ट टीम के बल्‍लेबाज चेतेश्‍वर पुजारा का नाबाद शतक भी सौराष्‍ट्र को सैयद मुश्‍ताक अली ट्रॉफी 2019 ग्रुप सी के राउंड 1 में रेलवे के खिलाफ जीत नहीं दिला सका।

पढ़ें:  रोमाचंक मैच में विदर्भ ने हिमाचल पर दर्ज की 3 विकेट से जीत

सौराष्‍ट्र ने गुरुवार को होल्‍कर स्‍टेडियम में खेले गए मैच में पहले बल्‍लेबाजी करते हुए पुजारा के 61 गेंदों पर खेली गई नाबाद 100 रन की पारी की बदौलत तीन विकेट पर 188 रन बनाए थे। रेलवे ने 189 रन के लक्ष्‍य का पीछा करते हुए दो गेंद बाकी रहते 5 विकेट पर 190 रन बनाए।

रेलवे से पहले बल्‍लेबाजी का न्‍यौता पाकर सौराष्‍ट्र को पुजारा और हार्विक देसाई ने शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट पर 85 रन की साझेदारी की। देसाई 34 रन बनाकर आउट हुए।

पढ़ें: महिला टीम का ध्यान विश्व कप 2021 में सीधे प्रवेश पर: मिताली

पुजारा ने अपनी शानदार पारी जारी रखी। उन्‍होंने रॉबिन उथप्‍पा (46) के साथ मिलकर दूसरे विकेट पर 82 रन की साझेदारी की। उथप्‍पा ने अपनी पारी में चार चौके और एक छक्‍का लगाया।

मैच में पुजारा का शतक आकर्षण का केंद्र रहा। उन्‍होंने अपनी नाबाद शतकीय पारी में 14 चौके और एक छक्‍का लगाया। उधर, रेलवे को उसके सलामी बल्‍लेबाजों प्रथम सिंह और म्रुणाल देवधर ने पहले विकेट पर 73 रन की साझेदारी की।

देवधर ने 20 गेंदों पर 8 चौकों और दो छक्‍कों की मदद से 49 रन बनाए जबकि प्रथम सिंह ने 30 गेंदों पर 40 रन बनाए। अभिनव दीक्षित 37 रन बनाकर नाबाद लौटे। आशीष यादव ने 24 रन का योगदान दिया जबकि हर्ष त्‍यागी 16 रन पर नाबाद लौटे।

TRENDING NOW

सौराष्‍ट्र की ओर से धर्मेंद्र सिंह जडेजा ने सबसे अधिक 2 विकेट लिए।