×

एक ओवर के एलिमिनेटर में गुजरात से हारा राजस्‍थान, खलील पर चावला भारी

राजस्‍थान ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी का फैसला किया।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - February 22, 2019 7:42 PM IST

गुजरात ने शुक्रवार को खेले गए सैयद मुश्‍ताक अली ट्रॉफी 2019 ग्रुप बी के दूसरे राउंड के मैच में एक ओवर के एलिमिनेटर में राजस्‍थान को हराकर पूरे चार अंक अर्जित किए।

पढ़ें: मौजूदा रणजी चैंपियन विदर्भ ने बिहार को 7 विकेट से हराया

एलिमिनेटर में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज खलील अहमद ने गुजरात को एक विकेट पर 4 रन ही बनाने दिए। इसके बाद भारत के इंटरनेशनल स्पिनर पीयूष चावला ने भी राजस्‍थान को 4 रन दे दिए लेकिन राजस्‍थान ने दो विकेट गंवा दिए जिससे गुजरात विजेता बन गया।

इससे पहले राजस्‍थान ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 143 रन बनाए। लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी गुजरात की टीम भी 20 ओवर में 7 विकेट पर 143 रन बनाए।

पढ़ें: मेघालय के खिलाफ हिमाचल की जीत में चमके अंकुश और प्रशांत चोपड़ा

गुजरात की ओर से अक्षर पटेल ने 25 गेंद पर 33 रन की पारी खेली। अक्षर मैच के अंतिम गेंद पर आउट हुए। इसके बाद मुकाबला एलिमिनेटर में चला गया।

राजस्‍थान ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी का फैसला किया। ओपनर मनिंदर सिंह ने 48 जबकि रॉबिन बिष्‍ट ने 46 रन का योगदान दिया। कर्नाटक की ओर से तेजस पटेल ने 26 रन देकर सबसे अधिक 4 विकेट निकाले।

उधर, लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी कर्नाटक की शुरुआत भी अच्‍छी नहीं रही। उसकी ओर से अक्षर पटेल ने 33 जबकि ध्रुव रावल ने 25 वहीं कप्‍तान प्रियांक पांचाल ने 24 रन बनाए।

TRENDING NOW

राजस्‍थान की ओर से बाएं हाथ के युवा तेज गेंदबाज खलील ने 19 रन देकर 3 खिलाडि़यों को पवेलियन की राह दिखाई। अनिकेत चौधरी के खाते में दो विकेट गए।