Advertisement

इशान किशन की शानदार बल्‍लेबाजी, रोमांचक मुकाबले में झारखंड ने गुजरात को 1 रन से हराया

इशान किशन की शानदार बल्‍लेबाजी, रोमांचक मुकाबले में झारखंड ने गुजरात को 1 रन से हराया

सैयद मुश्‍ताक अली ट्रॉफी में शुक्रवार से सुपर लीग स्‍तर के मैच शुरू हो गए हैं।

Updated: March 8, 2019 1:31 PM IST | Edited By: Sandeep Gupta
सैय्यद मुश्‍ताक अली ट्रॉफी में सुपर लीग स्‍तर पर ग्रुप ए के पहले मुकाबले में शुक्रवार को झारखंड ने गुजरात को महज एक रन से हराया। इस बेहद रोमांचक मुकाबले में झारखंड ने इशान किशन 39(19), आनंद सिंह 45(36) की अहम पारियों की मदद से निर्धारित 18 ओवरों में 148/7 रन बनाए। लक्ष्‍य का पीछा करने के दौरान गुजरात की टीम 147/8 रन ही बना पाई।

गुजरात ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। झारखंड के कप्‍तान इशान किशन ने सलामी बल्‍लेबाजी आनंद सिंह के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 82 रन जोड़े। इशान ने अपनी पारी में पांच चौके और दो छक्‍के जड़े। वहीं, आनंद सिंह के बल्‍ले से छह चौके और एक छक्‍का निकला। आठवें ओवर की दूसरी गेंद पर इशान को अक्षर पटेल ने आउट किया।

तीसरे नंबर पर खेलने आए विराट सिंह भी महज आठ रन का योगदान देने के बाद पीयूष चावला का शिकार बने। टीम के 106 के स्‍कोर पर आनंद सिंह हेमांग पटेल की गेंद पर एलबीडब्‍ल्‍यू आउट हुए। कुमार देवब्रत ने 20 गेंद पर 22 रन का योगदान दिया। अन्‍य कोई बल्‍लेबाज कुल स्‍कोर में खास योगदान नहीं दे पाया।

149 रनों के लक्ष्‍य का पीछा करने के दौरान गुजरात की शुरुआत अच्‍छी नहीं रही। महज नौ रन के स्‍कोर पर ही टीम ने सलामी बल्‍लेबाज ध्रुव रावल 1(3) और प्रियांक पांचाल 6(7) का विकेट खो दिया था। तीसरे नंबर पर खेलने आए पीयूष तंवर महज 12 रन बना पाए।

चौथे नंबर के बल्‍लेबाज करन पटेल 35(26) ने जिसके बाद अक्षर पटेल 28(24) के साथ मिलकर मोर्चा संभाला। टीम के 93 के स्‍कोर पर पांचवें विकेट के रूप में पीयूष चावला 11 गेंद पर 20 रन बनाकर आउट हुए। अंत में चिराग गांधी ने भी 13 गेंद पर 23 रन की अहम पारी खेली, लेकिन वो अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। महज एक रन से गुजरात को मैच में हार का सामना करना पड़ा। झारखंड के उत्कर्ष सिंह, विकाश सिंह, अनुकूल रॉय और आनंद सिंह को दो-दो विकेट मिले।
Advertisement
Advertisement