×

केदार देवधर का अर्धशतक बेकार, उत्तराखंड ने बड़ौदा को 7 विकेट से हराया

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के दूसरे राउंड में ग्रुप ई की टीम उत्तराखंड ने बड़ौदा को हराया।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - February 22, 2019 12:54 PM IST

वैभव सिंह की नाबाद 49 रनों की पारी के दम पर उत्तराखंड ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के दूसरे राउंड में ग्रुप ई मैच में बड़ौदा को 7 विकेट से हराया है। उत्तराखंड टीम ने वैभव सिंह (49) और सौरभ रावत (41) की पारियों के दम पर बड़ौदा के दिए 153 रनों के लक्ष्य को 19 ओवर में हासिल कर लिया।

ये भी पढ़ें: ICC महिला चैंपियनशिप, पहला वनडे: इंग्लिश गेंदबाजों ने भारत को 202 के स्कोर पर समेटा

पहले बल्लेबाजी करने उतरी बड़ौदा टीम ने कप्तान केदार देवधर की 61 रनों की पारी के दम पर 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 152 रन बनाए। कप्तान के अलावा सीनियर बल्लेबाज यूसुफ पठान ने 32 गेंदो पर 47 रनों की नाबाद पारी खेली। वहीं दीपक हुड्डा ने भी 26 रन बनाए। उत्तराखंड ने सनी राणा ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए।

153 के लक्ष्य का पीछा करने उतरी उत्तराखंड टीम का पहला विकेट पांचवें ओवर में गिरा। ओवर की दूसरी गेंद पर रिषी अरोठे ने कप्तान रजत भाटिया को आउट किया। 28 रन पर एक विकेट खोने के बाद करनवीर कौशल और सौरभ रावत ने पारी को संभाला। हालांकि कौशल बड़ी पारी नहीं खेल सके और 25 रन बनाकर रन आउट हुए।

ये भी पढ़ें:उन्मुक्त- हितेन का अर्धशतक, दिल्ली ने मणिपुर को 10 विकेट से हराया

TRENDING NOW

कौशल के आउट होने के बाद रावत ने वैभव सिंह के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 64 रन जोड़े। इस साझेदारी के दम पर उत्तराखंड ने 100 का आंकड़ा पार किया। 15वें ओवर में रावत 41 रन बनाकर स्वपनिल सिंह का शिकार बने। जिसके बाद रावत ने विजय शर्मा (17) के साथ मिलकर उत्तराखंड को जीत तक पहुंचाया।