×

ध्रुव रावल का शानदार अर्धशतक, गुजरात ने हिमांचल प्रदेश को 70 रनों से हराया

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के तीसरे राउंड में ध्रुव रावल ने गुजरात के लिए 71 रनों की मैच-विनिंग पारी खेली।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - February 24, 2019 4:11 PM IST

ध्रुव रावल के शानदार अर्धशतक और गेंदबाजों के साझे प्रयास के दम पर गुजरात ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के तीसरे राउंड में हिमांचल प्रदेश को 70 रनों के अंतर से हराया। विकेटकीपर बल्लेबाज रावल ने 49 गेंदो पर 71 रनों की पारी खेली, जिसकी मदद से गुजराज ने हिमांचल प्रदेश के सामने 168 रनों का लक्ष्य रखा, जिसे विपक्षी टीम 20 ओवर रहते हासिल नहीं कर पाई।

ये भी पढ़ें: रिषि अरोठे ने लिया 4-विकेट हॉल, बड़ौदा से हारा हैदराबाद

पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात ने पहले ओवर में ही सलामी बल्लेबाज उर्विल पटेल का विकेट खो दिया। जहां से रावल और कप्तान प्रियांक पांचाल ने पारी को संभाला। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 74 रन जोड़े। 10वें ओवर में पांचाल के 40 के स्कोर पर आउट होने के बाद भी रावल एक छोर से पारी को संभाले रहे और अर्धशतक जड़ा। रावल की नाबाद 71 रनों की पारी की मदद से गुजरात ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 167 रन का स्कोर बनाया।

ये भी पढ़ें: म्रुनाल देवधर-प्रथम सिंह की शतकीय साझेदारी के दम पर रेलवे टीम ने गोवा को हराया

TRENDING NOW

जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी हिमांचल प्रदेश टीम को हेमांग पटेल और हार्दिक पटेल ने 100 का आंकड़ा भी नहीं छूने दिया। हेमांग और हार्दिक ने 3-3 विकेट लिए और हिमांचल टीम को 15.1 ओवर में 97 के स्कोर पर ऑलआउट कर गुजरात को 70 रनों से मैच जिताया।