×

मुरली विजय का शतक बेकार, तमिलनाडु सुपर लीग में पहुंचने से चूका

हिमाचल प्रदेश और तमिलनाडु के चार-चार जीत से 16-16 अंक रहे।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - March 2, 2019 7:22 PM IST

सलामी बल्लेबाज मुरली विजय के शतक से सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के ग्रुप बी टी-20 मैच में मेघालय पर 92 रन की जीत के बावजूद तमिलनाडु की टीम सुपर लीग के लिए क्वालीफाई नहीं कर सकी।

पढ़ें: मंदीप सिंह ने जड़ा अर्धशतक, पंजाब ने रेलवे को 3 विकेट से हराया

विदर्भ ने गुजरात को पांच विकेट से हराकर पांचवीं जीत हासिल की और इन दोनों टीमों ने सुपर लीग में प्रवेश कर लिया।

विदर्भ ग्रुप बी में 20 अंक लेकर शीर्ष पर रहा। वहीं गुजरात, हिमाचल प्रदेश और तमिलनाडु के चार-चार जीत से 16-16 अंक रहे। लेकिन गुजरात (1.28) ने बेहतर नेट रन रेट के बूते हिमाचल प्रदेश (0.705) और तमिलनाडु (0.397) को पछाड़ दिया और सुपर लीग के लिए क्वालीफाई किया।

पढ़ें: दूसरा वनडे: बारिश के चलते 250/7 पर रुकी अफगानिस्तान की पारी

मुरली विजय की 67 गेंद में नौ चौकों और पांच छक्‍कों की मदद से खेली गई 107 रन की शानदार पारी और वाशिंगटन सुंदर (53) के अर्धशतक से तमिलनाडु ने दो विकेट गंवाकर 213 रन का स्कोर बनाया। राजेंद्रन विवेक 14 गेंदों पर 36 रन बनाकर नाबाद लौटे।

मेघालय की ओर से आकाश चौधरी ने दो विकेट लिए। 214 रन के लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी मेघालय की टीम चार विकेट पर 121 रन ही बना सकी। मेघालय की ओर से गुरिंदर सिंह ने सबसे अधिक नाबाद 38 रन की पारी खेली।

TRENDING NOW